यह भी पढ़ें
CG Bulldozer Action: साधराम हत्याकांड के आरोपी आयाज खान के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, 6 गिरफ्तार
CG Bulldozer Action: घरों से सामान हटाने 1 घंटे का दिया समय
शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध कब्जों को हटाने नगर निगम सक्रिय है। पिछले पिछले महीनों मंगला, इमलीपारा समेत कई अन्य इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इसी कड़ी में शुक्रवार को मेलापार में अवैध कब्जे को हटाने की कवायद शुरू हुई। सुबह करीब 9 बजे नगर निगम का (CG Bulldozer Action) अतिक्रमण दस्ता पुलिस प्रोटक्शन के बीच दल-बल के साथ पहुंचा। लोगों को घरों से सामान हटाने 1 घंटे का समय दिया गया। इसके बाद बुलडोजर गरजने लगे। देखते ही देखते अवैध रूप से बनाए गए कच्चे-पक्के मकानों को ढहाना शुरू कर दिया गया। दिन भर चली कार्रवाई में 210 मकानों को तोड़ दिया गया है, जबकि बचे 530 मकानों को 24 जून के अंदर तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। बतादें कि अशोक नगर स्थित पीएम आवास आवंटित किए जाने के बावजूद ये लोग मेलापारा में जमे हुए थे।
मुनादी के बावजूद जब नहीं हटे तो कार्रवाई
मेलापार से अवैध कब्जा हटाने नगर निगम लगातार कब्जेधारियों को नोटिस देने के साथ ही मुनादी के माध्यम से बताया था कि 20 जून के अंदर नहीं हटे तो तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी। नहीं मानने पर आखिरकार अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई। मेलापार में अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे 1160 लोगों को अशोक नगर में पीएम आवास दिए गए थे। इसमें 740 लोग पीएम आवास को लेने के बाद भी यहां अवैध कब्जा नहीं छोड़े थे। इन्हें हटने कई बार नोटिस दिया गया था। लगातार मुनादी के माध्यम ये भी इन्हें चेताया जा रहा था। इसके बावजूद (CG Bulldozer Action) जब ध्यान नहीं दिया गया तब जाकर कार्रवाई की गई है। अवैध कब्जा हटने तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी।