बिलासपुर

इस वार्ड में नहीं मना जीत का जश्न, चुनाव जीतने से एक दिन पहले ही हो गयी प्रत्याशी की मौत

Chhattisgarh Urban Body Poll 2019 Results: नगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए मतगणना मंगलवार सुबह 9 से से जारी है। प्रदेश के 10 में से 5 नगर निगम के परिणाम घोषित हो चुके हैं। शुरूआती रुझान के बाद परिणाम में भी कांग्रेस का ही दबदबा है। पांच निगमों में से चार ( रायगढ़, अंबिकापुर, जगदलपुर और चिरमिरी ) में कांग्रेस की जीत हुई है।

बिलासपुरDec 24, 2019 / 10:06 pm

Karunakant Chaubey

बिलासपुर. निकाय चुनाव के दौरान वार्ड नंबर 29 से कांग्रेस के प्रत्याशी मरहूम शेख गफ्फार ने 2400 वोटों से जीत दर्ज की है। आठ राउंड की मतगणना में पहले से लेकर अंतिम राउंड तक इन्होंने अपने लीड को बरकरार रखा।

पांच निगमों के चुनाव परिणाम घोषित, रायगढ़, अंबिकापुर, जगदलपुर और चिरमिरी पर कांग्रेस का कब्जा

विदित हो कि शेख गफ्फार का निधर मतगणना के एक दिन पहले हो गया था। चुनाव प्रचार के दौरान 18 दिसंबर को हार्ट अटैक आने के कारण उन्हें बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीं 23 की सुबह उनका निधन हो गया।

आपको बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए मतगणना मंगलवार सुबह 9 से से जारी है। प्रदेश के 10 में से 5 नगर निगम के परिणाम घोषित हो चुके हैं। शुरूआती रुझान के बाद परिणाम में भी कांग्रेस का ही दबदबा है। पांच निगमों में से चार ( रायगढ़, अंबिकापुर, जगदलपुर और चिरमिरी ) में कांग्रेस की जीत हुई है।

ये भी पढ़ें: अब जम कर होगी पार्षदों की खरीद फरोख्त, मुख्यमंत्री बघेल हैं इसके जिम्मेदार- जोगी

Hindi News / Bilaspur / इस वार्ड में नहीं मना जीत का जश्न, चुनाव जीतने से एक दिन पहले ही हो गयी प्रत्याशी की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.