READ MORE –
ट्रेन में सफर करते समय रहें सावधान वरना झेलना पड़ेगा नुकसान, यहाँ महिला हो गई बड़ी चोरी का शिकार शादी के बाद से उसे पति अहसन, सास नाहिदा और ससुर अब्दुल सलाम दहेज में कार (demanded car in dowry) नहीं लाने पर प्रताडि़त करते थे (bride tortured on not bringing dowry) । इसकी जानकारी मिलने पर नसीमा के पिता ने अहसन को जौनपुर में कार खरीदकार दी थी। इसके बाद तीनों को पता चला कि नसीमा के पिता की जमीन जौनपुर के ग्राम मुजार में है (greed of property) ।
READ MORE –
घर पर पड़ा था माँ का शव फिर भी चलाता रहा शव वाहन, पहले अन्य चार शवों को पहुंचाया मुक्तिधाम फिर कब्र पहुंचा तीनों ने उसे पिता की जमीन अपने नाम पर कराने के दबाव बनाने लगे (forced to bring dowry) । इनकार करने पर उसे तीनों ने मिलकर मारपीट (new bride beaten up by husband in Uttar Pradesh) और जलाने का कई बार प्रयास किया (in laws tried to burn bride) । पीडि़ता ने इसकी जानकारी परिजनों को दी थी। नसीमा को पति, सास व ससुर तालापारा में छोड़कर चले गए थे। नसीमा ने शिकायत एसपी से की थी। एससपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 498(ए) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।