Q. बोर्ड क्लास के जिन बच्चों ने अभी तक परीक्षा की तैयारी शुरू नहीं की है, वह अब कैसी पढ़ाई करें कि रिजल्ट बेहतर हो?
A. जिन बच्चों ने परीक्षा की तैयारी अभी शुरू की है वह नर्वस न हों, बल्कि हार्ड वर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क करें। जैसे कि अपने सिलेबस और पुराने परीक्षा के पेपर अपने साथ रखें। प्रतिदिन का टाइम टेबल बना लें। शिक्षकों से बीच-बीच में मार्गदर्शन लेते रहें। कठिन टॉपिक्स/सवालों को पहले हल करने के बजाय बाद के लिए रखें।
Q. बोर्ड क्लास के वे बच्चे जो शुरू से ही परीक्षा को फोकस करते हुए तैयारी कर रहे हैं। उन्हें टॉप करने या मेहनत के मुताबिक अंक लाने के लिए कैसी तैयारी करना चाहिए?
A. ऐसे बच्चों के लिए सही मानसिकता रखना बहुत जरूरी है। हम जितनी मेहनत करेंगे उसका फल हमें जरूर मिलेगा। शुरू से ही अपने तैयारी के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बना कर रखें, जिससे परिणाम हमारे उम्मीदों के अनुरूप आए या ना आए लेकिन हमारी मेहनत में कोई कमी न रह जाए।
Q. पढ़ाई के दौरान छात्र-छात्राएं ऐसा क्या करें कि वे कूल रहें और एकाग्रचित रहकर पढ़ाई कर सके?
A. हर विद्यार्थी का अपना रिडिंग स्टाइल होता है। कुछ 18 घण्टे बिना किसी दूसरी गतिविधियों पर ध्यान दिए पढ़ते हैं, और कुछ पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और मनोरंजन का भी सहारा लेते हैं। मन शांत रखते हुए बिना किसी चिंता के एक उचित वातावरण में समय से पढ़ाई करें। समय से ब्रेक लें । समय पर खाना खाएं। पढ़ाई का स्ट्रेस (तनाव) न लें और खुद पर पूरा भरोसा रखें।
Q. एग्जाम की तैयारी के बीच दिनचर्या, खानपान और स्वास्थ्य का ख्याल कैसे रखें?
A. सबसे पहले 24 घण्टे की समय सारणी बनाकर रीडिंग रूम में चिपका लें। उसके अनुसार अपने शिक्षकों और अभिभावकों से प्रति परीक्षण (क्रास चेक) करवाते रहें। पढ़ाई के दौरान बच्चों को हेल्दी और हल्का भोजन करना चाहिए। 8 घण्टे की पर्याप्त नींद लें।
Q. एग्जाम की तैयारी में माता-पिता की क्या भूमिका है। उन्हें क्या सावधानियां रखनी चाहिए?
A. आजकल कोई भी अभिभावक 99% से कम में समझौता करना ही नहीं चाहता। परीक्षा में प्राप्त होने वाले अंक बच्चों के बुद्धि का आंकलन नहीं करते। माता-पिता को चाहिए कि वो बच्चों की पढ़ाई पर पूरी नजर रखें और दबाव न बनाकर आत्मविश्वास बढ़ाएं। सकारात्मकता का वातावरण बनाएं। जितना हो सके बच्चों को तनाव से दूर रखने का प्रयास करें।
Q. पढ़ाई के लिए विषय सामग्री क्या होना चाहिए। जैसे कई बच्चे 20 क्वेशचन, प्रश्नमाला या गाइड से पढ़कर शार्ट कट का उपयोग करते हैं?
A. पढ़ाई का कोई शार्ट कट तरीका नहीं होता। यह भी तय है कि किताब से बाहर कोई प्रश्न नही आएंगे। (Board Exam Tips 2025) हमें अपने किताबों का चयन शिक्षक से पूछ कर महत्वपूर्ण पुस्तकें रखकर और परीक्षा पैटर्न को समझकर तैयारी करना चाहिए। पुराने प्रश्न पत्रों को हल करना चाहिए। बीच-बीच में खुद का टेस्ट भी लेते रहना चाहिए। ऑनलाइन प्लेटफार्म से पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी आसान बन चुकी है।
Q. एग्जाम को लेकर जो बच्चे नकारात्मक सोच रखते हैं, उनके लिए क्या सलाह देना चाहेंगे?
A. बुजुर्गों का कहना है जैसा सोचोगे वैसा बनोगे। (Board Exam Tips 2025) परीक्षा आज नहीं तो कल देना ही है, तो क्यों न सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े और चुनौतियों का सामना करें। फिर चाहे चुनौती परीक्षा की हो या जीवन की। बच्चों को बेहतर प्रदर्शन के लिए सदैव तैयार रहकर परिणाम को स्वीकार करने का साहस होना चाहिए।