यह भी पढ़ें
E-KYC को 500 में सिलेंडर योजना समझकर महिलाएं दिन भर लग रही लाइन में… नए कनेक्शन के लिए भी जद्दोजहद
इसी दौरान गली नंबर 3 के पास स्कूटी में बैठे 3 लोग पर्स छीन कर भाग गए। पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लगातार खोजबीन की जा रही थी। इस दौरान कोतवाली पुलिस को मुखबिर से आरोपी के बारे में सूचना मिली। इस पर पुलिस ने आरोपी बिसु श्रीवास पिता राजकुमार श्रीवास (21) अटल आवास सरकंडा निवासी चांडीडीह सब्जी बाजार में घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों विशाल व ओम ओड़िया के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी ने बताया गया कि लूट की रकम में से 2000 रुपए उसे हिस्सा में मिला था। प्रकरण के अन्य दो आरोपी विशाल व ओम की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें
Road Accident : कोंडागांव में हादसा… पेड़ से टकराई तेज रफ़्तार बाइक, 12वीं के छात्र की दर्दनाक मौत
छुट्टी मनाने गए परिवार के घर में चोरी
परिवार के साथ छुट्टी मनाने अहमदाबाद गए पीएचडी स्कॉलर के घर में चोरी हो गई। प्रार्थी श्रेय अनंत सेंडीमल पिता सुनील सेंडीमल (30) महामाया रेसीडेंसी सेंदरी निवासी ने कोनी थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थी ने अपनी शिकायत में बताया कि 10 दिसंबर को वह अपने घर में ताला लगाकर परिवार के साथ अहमदाबाद गया हुआ था।
शुक्रवार को जब वह घर वापस लौटा तब देखा कि घर के सामने दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था। घर के अंदर रखे आलमारी को चेक किया तो उसमें रखे 2 हजार रुपए और लिफामें में रखे नगदी 1 हजर रुपए चोरी हो गया था। शिकायत पर कोनी पुलिस जांच में जुट गई है।