जमीन का सौदा
गांव की जमीन होने के कारण गोविंद ने खरीद लेने की बात कही। इस पर अभिषेक और उसके परिवार वालों ने जमीन का सौदा कर अभिषेक और उसके परिवार वालों को 42 लाख 36 हजार रुपये दे दिए। रुपये मिलने के बाद वे रजिस्ट्री के लिए टालमटोल कर रहे थे।एक ही जमीन के कई सौदे
इसी बीच पता चला कि उन्होंने गांव के ही राजेंद्र साहू से नौ लाख 50 हजार, गुलाम जान से 10 लाख, लुतरा निवासी शेख करीम से दो लाख 50 हजार, मोपका निवासी हर्ष कश्यप से चार लाख 70 हजार रुपये लिए हैं। सभी को उसने जमीन की रजिस्ट्री जल्द करा देने का आश्वासन दिया है। सभी ने जब अपने रुपयों की मांग की तो वे गांव छोड़कर भाग निकले। यह भी पढ़ें
Patrika Abhiyaan: स्टील कंपनी के VP से पश्चिम बंगाल में 49 लाख की ठगी, शातिर ने इस तरह दिया झांसा, FIR दर्ज
रिपोर्ट पर एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने तत्काल टीम गठित कर साइबर सेल की मदद से ग्राम दामाखेडा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार में दबिश देकर फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तार आरोपी
अभिषेक साहू पिता स्व. लक्ष्मीनारायण साहू 34 वर्षअरविंद साहू पिता स्व. लक्ष्मीनारायण साहू 30 वर्ष
अहिल्या बाई साहू पति स्व. लक्ष्मीनारायण साहू 54 वर्ष। सभी साकिनान ग्राम झलमला थाना निवासी हैं।