बिलासपुर

Bilaspur Suicide Case: चलते ट्रक के सामने कूदा युवक, मौके पर हुई मौत, 5 साल पहले भाई ने लगाई थी फांसी

Suicide Case: बिलासपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक ने खुद को मौत के हवाले कर दिया, मृतक अमित राजगीर टीकरा पारा का रहने वाला था..

बिलासपुरOct 19, 2024 / 12:33 pm

Khyati Parihar

Bilaspur Suicide Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में युवक के आत्महत्या करने का लाइव वीडियो सामने आया है। युवक शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे घर से निकला था, जिसके बाद मेन रोड में जाकर बैठा रहा। इस दौरान सामने से ट्रक आते देखकर अचानक वह सामने कूद गया। वीडियो में युवक सुसाइड करने तेजी से ट्रक के सामने भागते दिख रहा है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार टिकरापारा निवासी अमित राजगीर 28 वर्ष सुबह करीब 4 बजे अपने घर से सैर करने निकला था। दयालबंद की मुख्य सड़क पर पहुंच कर एक किनारे खड़ा हो गया। कुछ देर बाद तेज रफ्तार एक ट्रक को आता देखा और अचानक उसके सामने कूद गया, गहरी चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत तेजी से भाग निकला।
यह भी पढ़ें

CG Suicide News: डॉग के पट्टे से लटकी मिली कंट्रक्शन ठेकेदार की लाश, सुसाइड नोट में लिखे बड़े अफसरों के नाम, हड़कंप

इधर कुछ राहगीर तेजी से मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी। आसपास के लोगों ने उसकी पहचान अमित के रूप में की और परिजनों की इसकी सूचना दी। इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स के मर्रच्यूरी में भेजा। पुलिस इस मामले में अज्ञात वाहन व चालक की तलाश में जुटी हुई है। टीआई एसआर साहू ने बताया कि युवक ने खुदकुशी की है जिसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई है। पांच साल पहले इसके बड़े भाई फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था।

पांच साल पहले भाई ने लगाई थी फांसी

आसपास के लोगों ने बताया कि संतोष राजगीर का बड़ा बेटा भी था, जिसने पांच साल पहले फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। उसके परिवार वाले अभी बड़े बेटे की मौत के सदमे से उबर नहीं पाए थे कि फिर से हादसा हो गया और दूसरे बेटे ने भी अपनी जान दे दी।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur Suicide Case: चलते ट्रक के सामने कूदा युवक, मौके पर हुई मौत, 5 साल पहले भाई ने लगाई थी फांसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.