scriptBilaspur Road Accident: टक्कर के बाद कार ने 1 किमी तक स्कूटी को घसीटा, भीड़ ने रुकवाई गाड़ी फिर…कपड़े फटते तक पीटा | Bilaspur Road Accident: After the collision, car dragged the scooter for 1 km | Patrika News
बिलासपुर

Bilaspur Road Accident: टक्कर के बाद कार ने 1 किमी तक स्कूटी को घसीटा, भीड़ ने रुकवाई गाड़ी फिर…कपड़े फटते तक पीटा

CG Road Accident: बिलासपुर में देर रात नशे में धुत कार चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी और करीब 1 किलोमीटर तक घसीटते ले गया। टक्कर के बाद युवक दूर जा गिरा।

बिलासपुरAug 24, 2024 / 05:02 pm

Khyati Parihar

Bilaspur Road Accident
Bilaspur Road Accident: बिलासपुर नेहरू चौक के पास गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार छिटक कर दूर जा गिरा, पर कार में फंसी स्कूटी करीब 1 किलोमीटर तक घिसटती रही। प्रत्यक्षदर्शियों ने कार का पीछा कर चालक को पकड़ लिया और कपड़े फटते तक पिटाई कर सिविल लाइन पुलिस को सौंप दिया।
गुरुवार रात करीब 2 बजे सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू चौक के पास राजकिशोर नगर निवासी रुद्रेश कुमार एक्टिवा से घर जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार कार चालक ने एक्टिवा को टक्कर मारी। टक्कर लगने से एक्टिवा सवार युवक तो दूर जा गिरा, लेकिन एक्टिवा कार में जा फंसी। घटना के बाद कार चालक घुरू निवासी महेश कुमार कश्यप और साथी राजकिशोर निवासी अजय कुमार मानिकपुरी कार को लेकर नेहरू चौक से इंदिरा सेतु होते हुए पुराने सरकंडा पुल की तरफ भाग निकले।
यह भी पढ़ें

Bhilai Crime News: पाकिस्तान से भिलाई पहुंचा घातक नशा, 6 ग्राम चिट्टा सहित दो आरोपी गिरफ्तार…

कुछ युवकों ने कार का पीछा करते हुए रोका और दोनों कार सवार को कपड़ा फटते तक जमकर पिटाई की। इस बीच किसी ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर थाना सिविल लाइन और सरकंडा दोनों थानों की पुलिस पहुंच गई और लोगों के गुस्से को शांत कराते हुए कार चालक और उसके साथी (Bilaspur Road Accident) को गिरफ्तार कर थाना सिविल लाइन लाया गया। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई।

नशे में चूर थे दोनों कार सवार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक और उसका साथी नशे में चूर होकर कार को चला रहे थे। उन्हें यह भी होश नहीं था कि स्कूटी को ठोकर मारने के बाद स्कूटी उनके कार में ही फंसी है। घटना स्थल नेहरू से जबड़ा पारा जाने वाले मार्ग में कार को रुकवाने तक लगभग दो किलोमीटर तक (Bilaspur Road Accident) स्कूटी घिसटती रही। गनीमत थी कि स्कूटी सवार को ज्यादा चोट नहीं आई।

इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े

1. एक बाइक पर सवार 4 युवकों को महतारी एक्सप्रेस ने मारी टक्कर, 1 की मौत

    दो बाइक पर सवार होकर आ रहे 2-2 युवक, रास्ते में एक बाइक बिगड़ गई तो उसे परिचित के घर खड़ी कर एक ही बाइक में हो गए थे सवार, 2 लोगों को किया गया रेफर…यहां पढ़े पूरी खबर…
    2. मौत का LIVE VIDEO, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई एक्टिवा, 5 फीट उछलकर नीचे गिरा युवक

    दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। यहां एक तेज रफ्तार स्कूटी पर सवार तीन लोग डिवाइडर के बीचों बीच टकरा गए। इसमें एक युवक हवा में उछलकर रोड में जा गिरा और गिरते ही उसके ऊपर से एक कार गुजर गई। यहां पढ़े पूरी खबर…

    Hindi News / Bilaspur / Bilaspur Road Accident: टक्कर के बाद कार ने 1 किमी तक स्कूटी को घसीटा, भीड़ ने रुकवाई गाड़ी फिर…कपड़े फटते तक पीटा

    ट्रेंडिंग वीडियो