सकरी बाजार पारा निवासी विजय यादव पिता खेदू राम यादव डेयरी फार्म का कार्य करता है। वह अपनी 6 भैंसों को घर ले जा रहा था। शाम 6:30 बजे बिलासपुर-मुंगेली मुख्यमार्ग पर एसबीआई बैंक के सामने पहुंचा था, तभी बिलासपुर की तरफ से आ रही बागड़ी बस क्रमांक सीजी 28 जी 0152 के चालक ने लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए सभी भैंसों को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे मौके पर ही तीन गर्भवती भैंसों (CG Road Accident) की मौत हो गई, वहीं तीन मवेशी गंभीर रूप से घायल हैं।
यह भी पढ़ें
CG Road Accident: NH 30 पर भीषण सड़क हादसा! ट्रक-कार एवं स्कूटी की आपस में हुई भिड़ंत, एक की मौत, 6 लोग घायल
इससे संबन्धित खबरें यहां पढ़े
1. कैलाश गुफा से लौटते श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, मच गई चीख-पुकार जशपुर जिले के फरसाबहार क्षेत्र से बुधवार की दोपहर भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने पिकअप में भरकर महिला-पुरुष श्रद्धालु कैलाश गुफा गए थे। यहां से लौटने के दौरान शाम को पहाड़ी की घाटी में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। यहां पढ़े पूरी खबर… 2. 56 मजदूरों से भरी बस को ट्रक ने मारी जबरदस्त टक्कर, हादसे में कई लोग घायल… धमतरी में मजदूरों से भरी बस को लापरवाह ट्रक चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 14 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक घटना को अंजाम देते ही ट्रक छोडक़र मौके से फरार हो गया। यहां पढ़े पूरी खबर…
3. तेज रफ्तार का कहर! ट्रक और कार की टक्कर में 2 की मौत जशपुर के गम्हरिया के लकड़ी डिपो के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर ट्रक से हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकी कई लोग घायल हो गए। यहां पढ़े पूरी खबर…