पुलिस के अनुसार लखराम निवासी समीर पिता उमेश लास्कर (31) अपने दोस्त अंकित पिता राजकुमार श्यामले (30) बाइक से बिलासपुर किसी काम से पहुंचे थे। काम निपटाने के बाद बाइक से लखराम लौट रहे थे। बैमा नगोई खपराखोल तालाब के पास पहुंचे थे। इस दौरान सामने से आ रही बाइक से टकरा गए। दोनों ही बाइक इतनी तेज रफ्तार में थी कि दुर्घटना में समीर लास्कर व अंकित श्यमाले की मौके पर ही मौत हो गई।
CG Road Accident: वही दूसरी
बाइक में सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना लगते ही सरकंडा पुलिस व 108 संजीवनी मौके पर पहुंच गई। घायल व दोनों मृतकों को लेकर संजीवनी 108 सिम्स लेकर पहुंची। सिम्स में मृतक समीर लास्कर व अंकित श्यमाले का शव सुरक्षार्थ सिम्स मर्च्युरी में रखा गया है। घायल का सिम्स में उपचार चल रहा है। घायल की स्थिति गंभीर होने की वजह से उसकी जानकारी पुलिस को नहीं है। सरकंडा पुलिस मामले में मर्ग कायम कर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
बैमा नगोई खपरा खोल तालाब के पास दो बाइक आपस में भिड़ गई। दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है व दूसरी बाइक का चालक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।