बिलासपुर

Bilaspur Road Accident: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में बच्चे सहित 10 लोग घायल…मौके पर पहुंचे जवान

Road Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमे बच्चों सहित कुल 10 लोग बुरी तरह फंसे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोगो द्वारा आपातकालीन सेवा देने वाली 112 से संपर्क किया गया।

बिलासपुरJul 16, 2024 / 07:33 am

Khyati Parihar

CG Road Accident: बिलासपुर सकरी क्षेत्र के दलदलियापारा के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना मिलने के बाद 7 मिनट में पहुंची हेल्प लाइन 112 की टीम ने पांच बच्चों सहित दस लोगों को कार से बाहर निकाल कर उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया। डायल 112 के आरक्षक व चालक को पुलिस कप्तान ने सराहना करते हुए पुरस्कृत किया।
पुलिस के अनुसार हेल्प लाइन नंबर डायल 112 को कंट्रोल से सूचना मिली कि दलदलीहापारा के पास तेज रफ्तार कार पलट गई है। रायपुर कंट्रोल रूम से इवेंट मिलने के 7 मिनट के अंदर ही सकरी व कोनी थाने की डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। 112 के आरक्षक सत्यार्थ शर्मा व अन्य ने पाया कि पलटी हुई कार दुर्घटना की वजह से कार का दरवाजा डेमेज होकर ब्लॉक हो चुका है। कार के अंदर फंसे लोग बाहर निकलने का पुरजोर प्रयास कर रहे थे। मौके पर टीम ने किसी तरह से कार का दरवाजा खोला और घायलों को एक- एक कर सुरक्षित बाहर निकला। कार में बुजुर्ग, 5 बच्चे सहित अन्य घायलों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए सिम्स पहुंचाया। घायलों की स्थिति में सुधार है।
यह भी पढ़ें

CG Road Accident: तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर घर में जा घुसी, सो रहा परिवार के बीच मची खलबली…दहशत

Road Accident: एसपी ने किया पुरस्कृत

सकरी के दलदलीहापारा में हुई दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मात्र 7 मिनट के अंदर मौके पर पहुंच कर घायलों की मदद की। घायलों को सकुशल बाहर निकालने पर आरक्षक सत्यार्थ शर्मा व अन्य की पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने पीठ थपथपाई। पुलिस कप्तान ने आरक्षक व टीम को पुरस्कृत भी किया।

Bilaspur Road Accident: मुश्किल में फंसे लोगों की कर रही सहायता

एएसपी अर्चना झा ने बताया कि डायर 112 की टीम इंवेट मिलने के बाद जल्द से जल्द मौके पर पहुंच कर मुश्किल में फंसे लोगों की सहायता करती है। टीम लगातार अच्छा काम कर रही है। बिलासपुर पुलिस ने अपील की है कि बिना किसी झिझक के डायल-112 पर कॉल कर सहायता ली जा सकती है।
सकरी दलदलीहापारा में इंवेट मिलने के महज 7 मिनट के अंदर ही टीम पहुंच गई और घायलों को सकुशल बाहर निकाल कर उपचार के लिए हॉस्पिटल भी पहुंचाया है।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur Road Accident: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में बच्चे सहित 10 लोग घायल…मौके पर पहुंचे जवान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.