यह भी पढ़ें
आखिर बॉस कौन….किडनैप की दी थी सुपारी, पिस्तौल से धमका के की थी मारपीट
बता दें कि सुरक्षा कवच इंजन और रेलवे लाइन में लगाया जाता है। हालांकि इस बारे में रेल अफसरों का कहना है कि रेल यात्रियों को सुविधा, सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। (CG Breaking News) जोन के अंतर्गत रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है। गोंदिया से झारसुगुड़ा तक 130 की रफ्तार में ट्रेनें चलाने का स्ट्रक्चर तैयार करने का काम लगभग पूरा होने जा रहा है। इसके तहत कई रेलवे स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप दिया जा रहा है, इनमें से रायपुर स्टेशन मुख्य है। (CG News Update) इसके साथ ही पटरी के दोनों तरफ बेरिकैडिंग कराने जैसे कदम उठाए गए हैं। ताकि मवेशी पटरी पर न आ सकें। यह भी पढ़ें
लापता न्यूज एंकर के शव तक पहुंची पुलिस, सड़क के नीचे से खुदाई शुरू
रायपुर, बिलासपुर और रायगढ़ में हेल्पलाइन नंबर जारी खड़गपुर रेल मंडल में हुए रेल हादसे से संबंधित यात्रियों के परिजनों को जरूरी जानकारी एवं मदद के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रायपुर मंडल में हेल्पलाइन नंबर 0771-2252500 जारी किया है। वहीं दुर्ग और रायपुर स्टेशन भी हेल्प डेस्क से रेल प्रशासन हर संभव मदद करेगा। (CG News in hindi) बिलासपुर-रायगढ़ स्टेशनों में हेल्प बूथ तथा हेल्पलाइन नंबर 1072 जारी किया गया है। यह भी पढ़ें
सड़क किनारे मिली युवक की लाश, गया था शादी समारोह में शामिल होने
रेल यात्री सुविधाएं और सुरक्षा सर्वोपरि है। इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगातार काम चल रहा है। दूसरी, तीसरी और चौथी लाइन तैयार हो रही है। (Bilaspur Breaking News) यार्ड आधुनिक और सिग्नल सिस्टम ऑटोमैटिक किए जा रहे हैं। परंतु कवच सिस्टम पर अभी बिलासपुर जोन में शुरुआत नहीं हुई है।
-साकेत रंजन, सीपीआरओ, बिलासपुर जोन