पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी गुम युवती व बालिका को बरामद करने के बाद सरकंडा पुलिस ने जब युवती व दोनों किशोरियों का बयान दर्ज किया तो तीनों के बयान में कई चौंकाने वाले तथ्य सामाने आए हैं। युवती ने अपने बयान में बताया कि वह अपनी दो सहेलियों के साथ घर से भाग कर बाहर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंची थी।
परिजनों की याद आने पर युवती दोनों किशोरियों के साथ पैदल घर लौट रही थी। इस दौरान आरोपी व उसका दोस्त स्कूटी क्रमांक सीजी 10 एडब्लू 2628 से युवती व दोनों किशोरियों को रोकवाया। खुद पुलिस वाला बताते हुए आरोपी ने थाने ले जाकर मदद करने का झांसा देकर जयराम नगर रेलवे स्टेशन के पास एक खंडहर नुमा झोपड़ी में रखा। सुबह होते ही फिर से बिलासपुर हेमूनगर के पास झोपड़ी में रखा था। दोनों आरोपियों की बातों से पता चला कि वह युवती व किशोरी को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस ने मिले नम्बर के आधार पर युवितयों को बरामद कर लिया। परिजनों के बीच आकर युवती व किशोरियों ने सारी बातें बताई। पुलिस मामले अपराध दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है व दूसरे की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें
बिलासपुर में मानव मुंड का पर्दाफाश, तंत्र-मंत्र करने युवक लाया था खोपड़ी, फिर इस वजह से बाहर छुपाया…गिरफ्तार
मानव तस्करी मामला मान पुलिस कर रही जांच पुलिस की मानें तो युवती व दोनों किशोरियों द्वारा उन्हें बेचने के लिए ग्राहक तलाशने की बात कही गई है। आदतन बदमाश युवती व किशोरियों को किन्हें बेचने चाहता था। खरीदार कहां से आ रहे थे। मानव तस्करी के तार कहां तक जुड़े हुए हैं। पुलिस इन तमाम सवालों के जवाब तलाश रही है। रात में लाते थे युवती व किशोरी को बिलासपुर आरोपी युवती व दो किशोरियों का अपहरण करने के बाद आरोपी दिन भर जयराम नगर स्थित खंडहर में रखा करते थे। रात होने पर 2 बजे वह जयराम नगर से निकल कर बिलासपुर हेमूनगर स्थित खंडहर में पहुंचे व युवती को बंधक बना कर रखा हुआ था। रात 2 बजे दुबारा से युवती व किशोरियों को लेकर जयराम नगर चले गए थे। रात में फिर बिलासपुर पहुंचे तो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
युवतियों को बरामद करने के बाद उनके कथन में अपहरण कर बेचने की बात को पता चला। पुलिस मामले में विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ र्पू्व में काफी अपराध दर्ज है। मामले में जांच के बाद और भी खुलासा होंगे। आरोपी के साथी की तलाश की जा रही है। – उमेश कश्यप, एएसपी शहर