ये थे जांच कमेटी में
जांच कमेटी में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं
बिलासपुर संभाग डॉ. जेपी आर्या, उपसंचालक एवं राज्य टीकाकरण अधिकारी वीआर भगत, राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शैलेंद्र अग्रवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ बिलासपुर जिला चिकित्सालय डॉ. निलय मजोरकर, एसआरटीएल डब्लूएचओ डॉ. प्रणीत फटाले शामिल थे। ग्रामीणों (Bilaspur News) के विरोध के बाद कमेटी के सदस्यों ने सीएमएचओ और कोटा बीएमओ के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से मामले की जानकारी ली।
पोस्टमार्टम होता तो चीजें और स्पष्ट होती : डॉ. भगत
जांच टीम के सदस्य और राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. वीआर भगत ने कहा कि यदि
पोस्टमार्टम हो जाता तो बच्चों के अंदर की चीज सामने आ जाती। इससे मौत की वजह जानने में आसानी होती। सभी बिंदुओं पर जांच कर हम निष्कर्ष पर पहुंच पाएंगे। टीम ने बिलासपुर सीएमएचओ कार्यालय (Bilaspur News) में भी अफसरों की बैठक लेकर टीकाकरण में लगाए गए वैक्सीन की जानकारी ली।
देखें अन्य खबरें
1. कब्र खोदकर निकाला गया बच्ची का शव, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए ये गंभीर आरोपछत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में इलाज के दौरान 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर्स की लापरवाही से बच्ची की जान गई है। बता दें कि मासूम दस्त और बुखार से पीड़ित थी।
यहां पढ़ें पूरी खबरें… 2.
नवजात की मौत पर पिता बोले – बेटे का हाथ, मुंह व पैर नीला पड़ गया था फिर…
दो नवजात शिशुओं की टीकाकरण में हुई मौत के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। आज जांच कमेटी ने कोटा पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वही कांग्रेस कमेटी के द्वारा बनाई गई जांच कमेटी भी जांच करने आज गांव पहुंची थी।
यहां पढ़ें पूरी खबरें…