बिलासपुर

Bilaspur News: कैदियों के बीच हुई जमकर मारपीट, High Court खुद संज्ञान लेकर कर रही सुनवाई..

Bilaspur News: बिलासपुर जिले के सारंगढ़ उपजेल में कैदियों से हुई मारपीट के मामले में हाईकोर्ट स्व संज्ञान लेकर सुनवाई कर रहा है। कोर्ट ने 5 नवंबर को अगली सुनवाई निर्धारित कर कार्रवाई की विस्तृत और वास्तविक स्थिति बताने को कहा है।

बिलासपुरOct 22, 2024 / 01:16 pm

Shradha Jaiswal

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सारंगढ़ उपजेल में कैदियों से हुई मारपीट के मामले में हाईकोर्ट स्व संज्ञान लेकर सुनवाई कर रहा है। सोमवार को डीजी जेल ने शपथपत्र में कोर्ट के पूर्व आदेश का पालन करने की जानकारी देते हुए जांच पूरी होने की बात कही। कोर्ट ने 5 नवंबर को अगली सुनवाई निर्धारित कर कार्रवाई की विस्तृत और वास्तविक स्थिति बताने को कहा है। इस दौरान हस्तक्षेपकर्ता की ओर से रिज्वाइंडर प्रस्तुत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Bilaspur High Court: फाइनेंस कंपनी को बड़ा झटका! पारित एकतरफा आदेश को हाईकोर्ट ने किया निरस्त

Bilaspur News: हाईकोर्ट ने वास्तविक स्थिति बताने कहा

Bilaspur News: उल्लेखनीय है कि सारंगढ़ उपजेल में कुछ बंदियों के पास मादक पदार्थ मिलने पर जेल कर्मचारियों द्वारा उनसे मारपीट किए जाने की खबर आई थी। इसे संज्ञान में लेकर कोर्ट ने जनहित याचिका के रूप में सुनवाई शुरू की। पूर्व की सुनवाई में कोर्ट के आदेश के पालन में 1 मार्च 2024 के आदेश के अनुसार महानिदेशक (कारागार), छत्तीसगढ़ ने उप-जेल में घटित घटना के संबंध में जांच रिपोर्ट संलग्न करते हुए अपना व्यक्तिगत शपथपत्र प्रस्तुत किया।
बताया गया कि जिन लोगों ने मारपीट की है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। जहां तक संबंधित अन्य कर्मचारियों का सवाल है, जिनके साथ कुछ पैसों का लेनदेन हुआ है, उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur News: कैदियों के बीच हुई जमकर मारपीट, High Court खुद संज्ञान लेकर कर रही सुनवाई..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.