बिलासपुर

Bilaspur News: संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई! 93 लाख रुपए का धान रकबा का समर्पण, सोसाइटी में खपाने से पहले जब्त

CG News: बिलासपुर में खाद्य विभाग ने सोमवार को बाजार से धान खरीद कर सोसाइटी में खपाने से पहले ही उसे जब्त कर लिया। बिचौलिए के पास से 80 क्विंटल धान मिला है।

बिलासपुरJan 25, 2025 / 02:26 pm

Khyati Parihar

Bilaspur News: बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर संयुक्त सत्यापन टीम ने शुक्रवार को फिर बड़ी कार्रवाई की। टीम ने टोकन प्राप्त करने वाले किसानों और विभिन्न धान खरीदी केंद्रों में सत्यापन कर लगभग 93 लाख रुपए मूल्य के 2997 क्विंटल धान का रकबा समर्पण कराया।
कलेक्टर ने आगामी पांच खरीदी दिनों के दौरान भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रखने की निर्देश दिए। खाद्य नियंत्रक अनुराग भदौरिया ने पचपेड़ी तहसील स्थित धान उपार्जन केन्द्र जोंधरा, चिल्हाटी, ओखर सहित अन्य केन्द्रों का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें

CG News: 820 क्विंटल धान गायब! भारी गड़बड़ी के चलते 3 प्रभारियों की नौकरी गई, कलेक्टर ने की कड़ी कार्रवाई

केंदा खरीदी केंद्र से अमानक धान जब्त

निरीक्षण के दौरान कृषकों से धान के भौतिक सत्यापन के बाद 356 क्विंटल, 143 क्विंटल और 90 क्विंटल धान का रकबा समर्पण कराया गया। तहसील सीपत स्थित देवरी केन्द्र में 547 क्विंटल में से केवल 78 क्विंटल धान पाया गया, शेष का रकबा समर्पित किया गया। गोडाडीह, मल्हार, किरारी, टिकारी और वेदपरसदा केन्द्रों पर भी रकबे का समर्पण कराया गया। बेलगहना स्थित केंदा केन्द्र पर अमानक धान को जब्त किया गया।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur News: संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई! 93 लाख रुपए का धान रकबा का समर्पण, सोसाइटी में खपाने से पहले जब्त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.