कलेक्टर अवनीश शरण एवं एसपी रजनेश सिंह ने शुक्रवार को अस्पताल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। हालांकि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम नहीं पहुंचा है। गौरतलब है कि लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत से कोनी में 10 मंजिल युक्त विशाल अस्पताल का निर्माण किया गया है। इसमें छह सुपर स्पेशलिटी के 240 बेड होंगे।
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 110 प्रकार की मशीनें
बिलासपुर के कोनी में बने 10 मंजिला सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 110 प्रकार की मशीनें है। राज्य के दूसरे बड़े शहर और न्यायधानी के रूप में पहचाने जाने वाले बिलासपुर के लिए यह अस्पताल एक सौगात के रूप में है। जहां संभाग भर के एवं सरगुजा संभाग के मरीज भी अच्छे इलाज के लिए पहुंचते हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में अब बिलासपुर में एक और कदम बढ़ाते हुए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल प्राप्त कर लिया है। गंभीर बीमारियों के लिए बाहर जाने वाले मरीजों को अब बिलासपुर में ही इलाज मिल सकेगा। यह भी पढ़ें