बिलासपुर

Bilaspur News: रेलवे की नई पहल… बिलासपुर-कोरबा की दो एक्सप्रेस ट्रेनों में अब सिर्फ महिला TTE कर रहीं टिकट चेकिंग, 1 सितंबर से हुई शुरुआत

CG News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभिनव पहल की गई है।

बिलासपुरSep 02, 2024 / 04:21 pm

Khyati Parihar

Bilaspur News: महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने 2 एक्सप्रेस ट्रेनों में टिकट जांच की समस्त जिमेदारी महिला टीटीई स्टॉफ के हवाले कर दी है। रविवार से ट्रेन संया 08210/18237 बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग का संपूर्ण कार्य की शुरुआत महिला टीम ने की।
बिलासपुर रेल मंडल ने पहल करते हुए मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन व वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के निर्देशन में मंडल वाणिज्य विभाग ने इस पहल को साकार किया है। इस दिशा में 1 सितबर 2024 को ट्रेन संया 08210/18237 बिलासपुर – कोरबा – बिलासपुर एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग का संपूर्ण कार्य महिला टीम द्वारा किया गया।
इस विशेष ट्रेन की टीम में शामिल महिला कर्मियों ने अपने कौशल और प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए ट्रेन के संचालन में उत्कृष्टता का परिचय दिया। अब इन दोनों ट्रेनों में प्रतिदिन टिकट जांच करने के लिए केवल महिला टीटीई ही जाएंगी। पुरुष स्टॉफ यहां टिकट जांच नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें

Bilaspur Crime News: श्मशान में जलती चिता के सामने महिला कर रही थी तंत्र मंत्र, लोगों ने देखा फिर… उज्जैन से आई थी तांत्रिक

हर क्षेत्र में पुरुषों के बराबर कर रहीं प्रदर्शन

सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। इस पहल से यह भी साबित होगा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों के बराबर प्रदर्शन कर सकती हैं। इस पहल से न केवल महिलाओं को अपने कौशल और आत्मविश्वास को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा, बल्कि यह अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेगा।

यहां पढ़े अन्य खबरें

1. पटरी पर बैठकर मोबाइल देखना युवकों को पड़ा भारी, ट्रेन के आते ही हो गया बड़ा कांड…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल देख रहे दो लोग ट्रेन की चपेट में आ गए और अपने पैर गवां बैठे। यहां पढ़ें पूरी खबर…
2. यात्रियों के लिए अच्छी खबर, ट्रेन में तबीयत खराब हुई तो न लें टेंशन, अब TTE करेगा इलाज

अब आप ट्रेन में अगर बीमार पड़ गए हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप अपनी ट्रेन में मौजूद टीटीई से सहायता ले सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur News: रेलवे की नई पहल… बिलासपुर-कोरबा की दो एक्सप्रेस ट्रेनों में अब सिर्फ महिला TTE कर रहीं टिकट चेकिंग, 1 सितंबर से हुई शुरुआत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.