ये बातें उप-मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा ने गुरुवार को आईजी कार्यालय बिलासपुर में पत्रवार्ता के दौरान कही। इससे पहले गृह मंत्री ने बिलासपुर संभाग के आठ जिलों के एसपी की पांच घंटे तक मैराथन बैठक ली। इस दौरान डीजीपी अशोक जुनेजा भी मौजूद रहे। उन्होनें कहा कि नशे की तस्करी करने वाले नशेड़ियों एवं सौदागरों पर भी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश की पुलिसिंग कांग्रेस के शासन काल से बेहतर है। विपक्ष द्वारा क्राइम ग्राफ बढ़ने और लॉ एडं आर्डर कंट्रोल नहीं कर पाने के सवाल पर कहा कि पुलिसिंग उनके कार्यकाल में बिगड़ी थी। कांग्रेसी झूठे आंकड़े दिखाकर आरोप लगाते हैं। जबकि भाजपा सरकार में आपराधिक ग्राफ कम हुआ। शर्मा ने चिटफंड पीड़ितों की राशि वापसी के संबंध में कहा कि चिटफंड के आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। लेकिन इसकी राशि वितरण करने में समस्या है। इसके लिए एक पूरी प्रक्रिया तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि 13 से 18 वर्ष के किशोर नक्सली गतिविधियों में अधिक शामिल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Bilaspur News: पेड़ कटने से नाराज हुई वृद्धा, डाली लेकर पहुंची थाने, बोली – 12 साल से मैंने बेटे की तरह पाला था… Video
क्राइम ग्राफ कम, विपक्ष के आंकड़े गलत
गृहमंत्री ने कहा कि बिलासपुर में पिछले 8 महीने में बहुत कम मामले दर्ज हुए हैं। इस वर्ष केवल 29 चाकूबाजी की घटना हुई है। केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़े का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश में चोरी, डकैती, दुष्कर्म और हत्या के मामले कम हुए हैं। उन्होंने विपक्ष के द्वारा जारी अपराधों के आंकड़ों (Bilaspur News) को झूठा बताते हुए कहा कि उनके पास अब कोई काम और मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए बेवजह अनाप -शनाप बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसआई भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित होगा।महिलाओं को फ्री शराब का ऑफर देने वाले बार को आबकारी विभाग ने दी चेतावनी
इधर शहर में संचालित बार में अवैधानिक गतिविधियों का एक बड़ा कारण इन पर लगातार कार्रवाई न होना है। इस संबंध में पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद आबकारी अमला गुरुवार को हरकत में आया। संबंधित बार में निरीक्षक भेजकर इस तरह की गतिविधियां चलाने के निर्देश और चेतावनी दी गई है। साथ ही इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखने की बात भी आबकारी सहायक आयुक्त दिनेश वासनिक ने कही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस तरह की (Bilaspur News) गतिविधियों की जानकारी किसी को होती है तो विभाग को सूचना देने पर कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को यहां आए गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने कड़े निर्देश दिए हैं।
ऐसा कार्य करें कि आप नहीं, आपका काम बोले
गृह मंत्री शर्मा ने पुलिस महानिरीक्षक सहित रेंज के बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सक्ती, मुंगेली, जीपीएम और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के एसपी की बैठक ली। करीब पांच घंटे चली मैराथन बैठक में जिले में लागू की जा रही बेस्ट प्रैक्टिस पर बिन्दुवार समीक्षा की। इस दौरान गृह मंत्री ने एसपी से दो टूक कहा कि जिलों में कानून व्यवस्था बेहतर होने के साथ आम नागरिकों के बीच पुलिस का व्यवहार ठीक हो। अवैध शराब, नशीली वस्तुओं, सट्टा, जुआ, तस्करी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।सभी एसपी को दिए ये निर्देश
- – कार्यालय में समय पर बैठकर आम जनता और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करें।
- – सफलता के लिए शॉर्टकट नहीं अपनाने पर जोर।
- – अवैध शराब, सट्टा, जुआ सहित अन्य अपराधों के रोकथाम में कसावट लाएं।
- – एनडीपीएस प्रकरणों में समय सीमा के भीतर कार्यवाही करें।
- – तस्करी के तहत अपराध कर संपत्ति अर्जित करने वालों की सम्पत्ति कुर्क करें।
- – समय के साथ बदलाव जरूरी: पिंगुआ