बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार दोपहर की है, जब मजदूर सरगांव स्थित अनुराज पेट्रोल पंप के पास रंगाई-पुताई और लाइट झालर लगाने का काम कर रहे थे। उसी दौरान मजदूर दूसरी ओर लोहे की सीढ़ी लेकर झालर लगाने रोड क्रॉस कर ही रहे थे कि ऊंची सीढ़ी हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गई। उसमें करंट फैलने से देखते ही देखते तीन मजदूर ऐसे झुलसे कि मौके पर ही उनकी मौत गई।
यह भी पढ़ें