बिलासपुर

Bilaspur High Court: सरपंच को अयोग्य घोषित करने दायर याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने कहा- चुनाव याचिका दायर करें….

High Court: जांजगीर-चांपा जिले के जैजैपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम ठुठी में सरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर हाई कोर्ट ने सुनवाई के बाद याचिका को खारिज कर दिया है।

बिलासपुरOct 27, 2024 / 11:56 am

Khyati Parihar

Bilaspur High Court: बिलासपुर हाईकोर्ट ने जांजगीर चांपा के ग्राम ठुठी की सरपंच के नामांकन पत्र को खारिज कर अयोग्य घोषित करने के लिए प्रस्तुत याचिका को खारिज किया है। कोर्ट ने कहा कि मामले में चुनाव याचिका दायर की जानी थी। जैजैपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत ठुठी में वर्ष 2020 में पंच एवं अनुसूचित जाति वर्ग महिला के लिए आरक्षित सरपंच पद के लिए चुनाव हुआ। इसमें नीरा मनहर सरपंच निर्वाचित हुईं।
सरपंच को अयोग्य घोषित करने एसडीओ राजस्व से यह शिकायत की गई कि निर्वाचित सरपंच अपने ससुर द्वारा शासकीय भूमि में अतिक्रमण कर बनाए गए घर में रह रही हैं। पंचायत राज अधिनियम के तहत शासकीय भूमि में कब्जा करने वाले सरपंच, पंच सहित ग्राम पंचायत के किसी भी पद के लिए अयोग्य हैं। शिकायत पर कलेक्टर जांजगीर चाम्पा ने सरपंच नीरा मनहरण को अयोग्य घोषित कर बर्खास्त कर दिया।
यह भी पढ़ें

नौकरी ऐसे ही मिल जाती है क्या? क्यों ना तुम्हारे खिलाफ ही कार्रवाई की जाए… जानिए HC ने ऐसा क्यों कहा?

शासकीय भूमि पर अतिक्रमण का मामला

इसके बाद वर्ष 2022 में सरपंच पद के लिए उपचुनाव कराया गया। इसमें फिर से नीरा मनहर एवं एक अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया। एकमात्र प्रतिद्वंदी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र वापस लेने पर नीरा मनहर निर्विरोध सरपंच बन गईं। नियमानुसार उन्हें 10 दिन बाद प्रमाण पत्र जारी होना था। इससे पहले उप सरपंच रमेश कुमार नायक ने निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की कि ससुर द्वारा शासकीय भूमि में अतिक्रमण कर बनाए गए घर में वह निवासरत है।
कलेक्टर ने इस आधार पर उसे बर्खास्त किया है। इस कारण उसके नामांकन पत्र को निरस्त किया जाए। नामांकन पत्र निरस्त नहीं करने पर शिकायकर्ता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर ग्राम पंचायत के सरपंच चुनाव पर स्टे प्राप्त लिया। सुनवाई के दौरान सरपंच नीरा मनहर की ओर से अधिवक्ता योगेश चंद्रा ने जवाब प्रस्तुत कर कहा कि याचिकाकर्ता पूर्व में अपने ससुर के घर में रह रही थी।
उक्त भूमि पर उन्होंने अतिक्रमण नहीं किया है। इसके अलावा तहसीलदार एवं पटवारी ने भी प्रतिवेदन दिया है कि नीरा मनहर अपनी जमीन में बनाए घर में रह रही हैं। हाईकोर्ट ने सरपंच के निर्वाचन के खिलाफ प्रस्तुत याचिका को इस आधार पर खारिज किया कि नामांकन को खारिज करने की मांग के लिए चुनाव याचिका प्रस्तुत की जा सकती है।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur High Court: सरपंच को अयोग्य घोषित करने दायर याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने कहा- चुनाव याचिका दायर करें….

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.