बिलासपुर

Bilaspur High Court: हाईकोर्ट ने इस नगर पंचायत परिषद को किया भंग, 27 जून को जारी हुई थी अधिसूचना, जानिए पूरा मामला?

Bilaspur High Court: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने मरवाही नगर पंचायत की राज्य सरकार से मनोनित परिषद को भंग करने का निर्देश दिया है।

बिलासपुरAug 30, 2024 / 02:03 pm

Khyati Parihar

Bilaspur High Court: बिलासपुर हाईकोर्ट ने नवगठित मरवाही नगर पंचायत में राज्य सरकार द्वारा मनोनीत परिषद को भंग करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि मरवाही, कुम्हारी और लोहारी ग्राम पंचायतों के चुने हुए जनप्रतिनिधियों से एक महीने के भीतर नई परिषद का गठन किया जाए।
राज्य सरकार ने इन तीन ग्राम पंचायतों को मिलाकर मरवाही नगर पंचायत का गठन किया और राजपत्र में अधिसूचना जारी कर भाजपा नेता किशन ठाकुर को नगर पंचायत का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया। साथ ही आठ अन्य सदस्यों को भी नगर पंचायत परिषद में मनोनीत कर दिया। लेकिन तीनों ग्राम पंचायतों के सरपंचों को इस प्रक्रिया से बाहर रखा गया।
यह भी पढ़ें

Bilaspur High Court: नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को नहीं मिली गर्भपात की अनुमति, हाईकोर्ट ने कहा- गोद ले सरकार…जानिए पूरा मामला

इस फैसले के खिलाफ मरवाही ग्राम पंचायत की तत्कालीन सरपंच प्रियदर्शिनी नहरेल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। याचिका में (Bilaspur High Court) नगरीय प्रशासन सचिव, कलेक्टर, नवनियुक्त अध्यक्ष और आठ पार्षदों सहित कुल 11 लोगों को पक्षकार बनाया गया था।
सिंगल बेंच ने इस मामले की सुनवाई 16 जुलाई को पूरी कर ली थी। गुरुवार को जारी आदेश में कोर्ट ने कहा कि समिति गठन की प्रकिया में त्रुटि हुई है, जिसके चलते 27 जून को जारी अधिसूचना को रद्द किया जाता है। साथ ही कोर्ट ने निर्देश दिया कि नई परिषद का गठन एक महीने के भीतर किया जाए। जब तक नई समिति का गठन नहीं होता, तब तक वर्तमान समिति कार्य करती रहेगी।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

1. जवान को नौकरी से बर्खास्त किया, फिर अनिवार्य सेवानिवृत्ति, CIFS के DG सहित 4 को नोटिसयाचिकाकर्ता को 17 मार्च 2023 को सीआईएसएफ एसईसीएल यूनिट के कमांडेंट ने अनुशासनहीनता का प्रकरण विचारण में होना बता कर निलंबित कर दिया..यहां पढ़ें पूरी खबर…

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur High Court: हाईकोर्ट ने इस नगर पंचायत परिषद को किया भंग, 27 जून को जारी हुई थी अधिसूचना, जानिए पूरा मामला?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.