scriptBilaspur High Court: रायपुर एयरपोर्ट में वाहन पार्किंग के लिए नई टेंडर प्रक्रिया को हरी झंडी, HC ने लिया बड़ा फैसला… | Bilaspur High Court: HC's big decision on Raipur airport parking dispute | Patrika News
बिलासपुर

Bilaspur High Court: रायपुर एयरपोर्ट में वाहन पार्किंग के लिए नई टेंडर प्रक्रिया को हरी झंडी, HC ने लिया बड़ा फैसला…

High Court: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने मेसर्स अंजनेय इंटरप्राइजेज के संचालक संतोष तिवारी द्वारा दायर रिट याचिका को खारिज कर दिया है। याचिकाकर्ता ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में वाहन पार्किंग प्रबंधन के लिए नई ई-टेंडरिंग प्रक्रिया को चुनौती दी थी।

बिलासपुरOct 03, 2024 / 01:04 pm

Khyati Parihar

Bilaspur High Court
Bilaspur High Court: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में वाहन पार्किंग के लिए नई ई-टेंडरिंग प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। याचिकाकर्ता मेसर्स अंजनेय एंटरप्राइजेज के मालिक संतोष तिवारी ने कोविडकाल के दौरान हुए नुकसान का हवाला दिया था। साथ ही नुकसान की भरपाई करने के लिए पार्किंग अनुबंध के विस्तार का अनुरोध किया था।
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने निर्णय में इस बात पर जोर दिया कि संविदात्मक और वाणिज्यिक निर्णय जैसी निविदाएं संबंधित अधिकारियों के विवेक के अंतर्गत आती हैं। जब तक कि मनमानी या दुर्भावना का स्पष्ट सबूत न हो, तब तक इसमें हस्तक्षेप करना उचित नहीं है। कोर्ट ने पाया कि नई निविदा भेदभावपूर्ण नहीं है। याचिकाकर्ता के पास नई निविदा प्रक्रिया में भाग लेने और अधिकारियों के पास यह चुनने का विवेक है कि अनुबंध का विस्तार किया जाए या नई निविदाएं आमंत्रित की जाएं।
यह भी पढ़ें

CGPSC 2023 के अभ्यर्थियों को बड़ा झटका, प्रीलिम्स के पुनर्मूल्यांकन की याचिका HC ने की खारिज, जानिए क्या कहा ?

Bilaspur High Court: यह है मामला

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में पार्किंग का ठेका 5 साल के लिए 28 अक्टूबर 2019 को मेसर्स अंजनेय एंटरप्राइजेज के संचालक संतोष तिवारी को दिया गया था। इसकी अवधि 28 अक्टूबर 2024 को समाप्त होनी है। इसे देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा ई-टेंडर निकाला गया है। इसे रोकने के लिए कोविड-19 रियायती सहायता योजना का हवाला देते एक्सटेंशन मांगा था। साथ ही बताया गया था कि कंपनी ने बुनियादी ढांचे में भारी निवेश किया, जिसमें फास्टैग सिस्टम स्थापना भी शामिल है। कोविड-19 महामारी के कारण हुए वित्तीय नुकसान को कम करने के लिए शुरू की गई रियायती सहायता योजना के तहत ठेका एक्सटेंशन करने का अनुरोध किया था।
याचिकाकर्ता की ओर से तर्क दिया कि अन्य हवाई अड्डों ने इस योजना के तहत अपने रियायतकर्ताओं को विस्तार दिया था, लेकिन रायपुर एयरपोर्ट प्रबंधन ने कई अनुरोधों और आवेदनों के बावजूद ऐसा नहीं किया। याचिकाकर्ता ने दावा किया कि यह मनमाना और भेदभावपूर्ण होने के साथ ही भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन है। बता दें कि एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा नया ई-टेंडर जारी किया गया है। निविदा करने वालों के आवेदनों की जांच करने के बाद नया पार्किंग ठेका आवंटित किया जाएगा।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur High Court: रायपुर एयरपोर्ट में वाहन पार्किंग के लिए नई टेंडर प्रक्रिया को हरी झंडी, HC ने लिया बड़ा फैसला…

ट्रेंडिंग वीडियो