उल्लेखनीय है कि चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा ने बार (अधिवक्ता) कोटे से अधिवक्ताओं के नाम जज की नियुक्ति के लिए भेजे थे। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने एडवोकेट एके प्रसाद और बीडी गुरू के नाम को फाइनल किया और राष्ट्रपति को प्रस्ताव भेजकर उनकी नियुक्ति की अनुशंसा की।
सुप्रीम कोर्ट से मिले नियुक्ति के प्रस्ताव को राष्ट्रपति ने भी हरी झंडी दे दी। इसके बाद केंद्र सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर नए जजों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। हाईकोर्ट में इनकी नियुक्ति एडिशनल जज के रूप में की गई है। माना जा रहा है कि नियुक्ति आदेश जारी होने के बाद अगले एक दो दिन में उनके सम्मान में हाईकोर्ट में ओवेशन का आयोजन किया जाएगा। इसमें चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा की दोनों नए जजों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।