बिलासपुर

Bilaspur High Court: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 2 अतिरिक्त जज, एके प्रसाद और बीडी गुरु की नियुक्ति के आदेश जारी

High Court: सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की मंजूरी के बाद केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में दो नए जज की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है।

बिलासपुरAug 13, 2024 / 10:34 am

Khyati Parihar

CG High Court: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की अनुशंसा के बाद राष्ट्रपति के अनुमोदन पर केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में दो और जजों की नियुक्ति का आदेश जारी किया है। बार कोटे से अधिवक्ता बिभू दत्ता गुरु और अमितेंद्र किशोर प्रसाद को एडिशनल जज बनाया गया है। इसके साथ ही अब हाईकोर्ट में जजों की संख्या 17 हो गई है।
उल्लेखनीय है कि चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा ने बार (अधिवक्ता) कोटे से अधिवक्ताओं के नाम जज की नियुक्ति के लिए भेजे थे। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने एडवोकेट एके प्रसाद और बीडी गुरू के नाम को फाइनल किया और राष्ट्रपति को प्रस्ताव भेजकर उनकी नियुक्ति की अनुशंसा की।
यह भी पढ़ें

Bilaspur High Court: बीडी गुरु व एके प्रसाद होंगे छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के नए जज, सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने नामों पर लगाई मुहर

सुप्रीम कोर्ट से मिले नियुक्ति के प्रस्ताव को राष्ट्रपति ने भी हरी झंडी दे दी। इसके बाद केंद्र सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर नए जजों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। हाईकोर्ट में इनकी नियुक्ति एडिशनल जज के रूप में की गई है। माना जा रहा है कि नियुक्ति आदेश जारी होने के बाद अगले एक दो दिन में उनके सम्मान में हाईकोर्ट में ओवेशन का आयोजन किया जाएगा। इसमें चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा की दोनों नए जजों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur High Court: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 2 अतिरिक्त जज, एके प्रसाद और बीडी गुरु की नियुक्ति के आदेश जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.