महिला ने सरकंडा थाने पहुंच कर बताया कि उसने इंस्टाग्राम से कपड़े खरीदने के लिए बार कोड से पैमेंट किया था। उसके बाद आरोपी ने उनकी आईडी को ब्लॉक कर दिया हैं। पुलिस के अनुसार बसंत विहार कालोनी निवासी शिवानी पति हर्षित सिंह (32) ने सरकंडा थाने पहुंच कर अकाउंट से 1 लाख रुपए की ऑनलाइन
धोखाधड़ी होने की शिकायत दर्ज कराई है।
मैसेज आने पर हुआ खुलासा
शिवानी ने बताया कि 8 जुलाई को बैंक का मैसेज आने पर पता चला कि अकाउंट से 97 हजार व 3 हजार दो किस्त में 1 लाख रुपए का आहरण हुआ है। बैंक मैनेजर से बात करने पर पता चला कि केनरा बैंक के अकाउंट धारक ने रुपए ट्रांसफर किया है। रुपए निकालने वाला धनबाद जिला झारखंड का रहने वाला है। शिवानी ने सरकंडा पुलिस को बताया कि उसने पांच जुलाई को इंस्टाग्राम की एक वेबसाइट पर एक हजार 50 रुपए का कपड़ा खरीदा था। इंस्टाग्राम हैण्डलर ने शिवानी की आईडी को ब्लाक कर दिया व आर्डर के कपड़े भी नहीं पहुंचे है।