पुलिस के अनुसार तखतपुर निवासी सन्नी पिता पुलवंत सिंह खालसा मशाला पीसने का व्यवसाय करते हैं। सोमवार रात अपने दो दोस्त चंकी पांडेय व आशीष मसीह के साथ औरापानी कोटा घूमने के लिए निकले थे। वापसी के दौरान रात लगभग 12.30 बजे जंगल में गाड़ी खड़ी कर बात कर रहे थे। इस दौरान दो बाइक सवार में सवार चार युवक पहुंचे व सन्नी खालसा व अन्य से विवाद करने लगे।
बाइक सवार युवकों ने पहले आशीष मसीह के साथ धक्का मुक्की करने लगे, आशीष उर्फ छोटू के साथ धक्का मुक्की होता देख चंकी पाण्डेय व सन्नी खालसा बीच बचाव करने पहुंचे तो एक आरोपी ने जेब से एयरगन निकाल कर सन्नी पर फायरिंग कर दी।
पेट में गोली लगने से सन्नी नीचे गिरा तो साथ में गए चंकी व आशिष जान बचाकर जंगल के अंदर भागने लगे। चंकी व आशीष के भागने पर आरोपी भी बाइक से फरार हो गए। कुछ देर बाद दोनों लौटे और किसी तरह से सन्नी को लेकर गाड़ी से जय स्तंभ चौक के पास पहुंचे, इस दौरान चौक में पुलिस व 112 की टीम मिल गई। युवकों ने एयर पिस्टल से हमले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस टीम घायल को लेकर कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची व उपचार कराया। सन्नी की हालत को देखते हए चिकित्सकों ने घायल को सिम्स रेफर कर दिया। कोटा पुलिस मामले में अज्ञात हमलावर की तलाश करने का प्रयास कर रही है। घटना किन कारणों से हुई पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें
रायपुर की Google गर्ल.. 95 सेकेंड में बता दिया 51 देशों की राजधानी के नाम, इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज
जंगल घूमने का है शौक इसलिए गए थे युवक जानकारी के अनुसार सन्नी को जंगल घूमने का शौक है। अपने शौक को पूरा करने के लिए सन्नी कभी भी जंगल घूमने चल जाया करता था। सोमवार रात भी वह अपने दो दोस्तो चंकी पांडेय पिता बलदाऊ प्रसाद पाण्डेय (32) व आशीष पिता डेनियल मसीह (20) के साथ रात में औरापानी घूमने के लिए निकले थे। थाने में नहीं हुई है अब तक शिकायत पुलिस की माने तो घटना के बाद पीड़ित घायल के साथ दोस्त हॉस्पिटल पहुंचे व हॉस्पिटल से बिलासपुर सिम्स चले गए। किसी ने भी थाने में पहुंच कर शिकायत दर्ज नहीं कराई है। शिकायत के बाद अपराध दर्ज किया जाएगा।
एयर पिस्टल से युवक पर हमला हुआ है। जानकारी होने के बाद पुलिस अपने स्तर पर अज्ञात बाइक चालकों की तलाश करने का प्रयास कर रही है। मामले में जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि घटना किन कारणों से हुई है। मामले में जांच जारी है। – तोप सिंह नवरंग, कोटा थाना प्रभारी