बिलासपुर

Bilaspur Crime News: जंगल में अवैध रेत परिवहन का खेल, पुलिस ने 5 घंटे तक की कड़ी कार्रवाई, 10 वाहन जब्त

Crime News: धोबघाट में अवैध रूप से रेत उत्खनन एवं परिवहन करते हुए कई वाहनों को जब्त की गई। इसमें हाइवा, पोकलेन एवं दो ट्रैक्टर पर कार्रवाई की गई।

बिलासपुरOct 02, 2024 / 04:56 pm

Khyati Parihar

Bilaspur Crime News: बिलासपुर के साथ ही ग्रामीण और जंगल के क्षेत्रों में भी रेत माफिया सक्रिय हैं। इधर खनिज विभाग बेसुध पड़ा है। अरपा के साथ आसपास के अन्य नदियों से भी रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। मंगलवार को वन विभाग की टीम ने जंगल क्षेत्र में रेत का अवैध परिवहन करने वालों पर कार्रवाई की। रात में 5 घंटे चले इस अभियान में वनविभाग ने अवैध खुदाई करने वाले हाईवा, पोकलैंड सहित 10 वाहनों को जब्त किया है।
वनमण्डलाधिकारी बिलासपुर सत्यदेव शर्मा के मार्गदर्शन तथा उपवनमण्डलाधिकारी अभिनव कुमार के निर्देशानुसार रतनपुर वन परिक्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। 1 अक्टूबर की रात लगभग 12.10 बजे से 5 बजे तक बानाबेल सर्किल अंतर्गत आमामुडा परिसर के कक्ष संख्या 2555 पीएफ धोबघाट में कई वाहनों को वन विभाग ने जब्त किया है। इन वाहनों को भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 (आई) और धारा 52 के तहत रेत के साथ जब्त कर मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: बार में बवाल और चाकूबाजी…पुलिस ने मैनेजर सहित 2 बाउंसर को दबोचा, जानें पूरा मामला

राजसात होंगे वाहन

उपवनमण्डलाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि जब्त वाहनों को रतनपुर परिक्षेत्र में परिवहन कर रखा गया है। सभी जब्त वाहनों को राजसात किया जाएगा। न्यायालय को जानकारी भेजी गई है। कार्रवाई में रतनपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी देव सिंह ठाकुर, परिक्षेत्र सहायक मोहम्मद शमीम, पुडु प्रताप सिंह क्षत्रिय, लाठीराम ध्रुव, वेदप्रकाश शर्मा, और परिसर रक्षक हेमंत उदय, दीपक कोसले, संदीप जगत, मुलेश जोशी, जितेन्द्र सोनवानी, हित कुमार ध्रुव, मनोज पैकरा, धीरज दुबे, पन्नालाल जांगडे, आकाश श्रीवास्तव, और मानस दुबे शामिल थे।

इन वाहनों को किया गया जब्त

हाइवा 10 चक्का 02
हाइवा 12 चक्का 04
पोकलेन चैन माउंटिंग 01
ट्रैक्टर 02
मोटरसाइकिल 01

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur Crime News: जंगल में अवैध रेत परिवहन का खेल, पुलिस ने 5 घंटे तक की कड़ी कार्रवाई, 10 वाहन जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.