मिली जानकारी अनुसार ग्रामीणों ने सुबह तालाब में लाश देखी। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मृतक युवक की पहचान दुर्गेश चौहान पिता रामविलास चौहान के रूप में हुई है। उसका घर घटना स्थल से लगभग 400 मीटर ही दूर है। तालाब से जब शव बाहर निकाल कर देखा गया तो शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले, वहीं सिर के पिछले हिस्से में गहरा चोट लगा मिला है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें
CG Murder case: छत्तीसगढ़ में BJP नेता की हत्या! पोस्टमैन के बेडरूम में मिली लाश, फैली सनसनी
बताया जा रहा है कि दुर्गेश सोमवार से घर नहीं लौटा था, जिसकी परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत भी थाने में दर्ज कराई थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, जांच शुरू (Bilaspur Crime News) कर दी है। इसके लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।इससे संबंधित खबरें यहां देखें
1. बदले की आग ने पिता को पहुंचाया जेल, बेटे को मारने वाले युवक की कराई हत्या कवर्धा जिले के दशरंगपुर चौकी के चुचरुंगपुर गांव के तालाब में बीते दिन रोहित चंद्रवंशी की लाश मिली थी, इस अंधे क़त्ल की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही सुलझा लिया है। यहां पढ़े पूरी खबर… 2. आधी रात को छोटे भाई ने बड़े भाई पर हथियार से किया ताबड़तोड़ वार, खून से लथपथ पहुंचा अस्पताल छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से दिल दहला देने वाली गठन सामने आई है। जहां बड़े भाई मोहन पटेल पिता आयोध्या उर्फ रहसु पटेल (32) अपने घर में सोए थे। उसी समय छोटे भाई संतोष पटेल पिता आयोध्या उर्फ रहसु (29) वर्ष ने अपने बड़े भाई के सिर पर किसी औजार से वार कर उसे घायल कर दिया। यहां पढ़े पूरी खबर…