बिलासपुर

Bilaspur Crime News: अशांति फैलाने वाले 8 युवक गिरफ्तार, शराब के नशे में कर रहे थे गाली-गलौज फिर… जानें पूरा मामला

Crime News: बिलासपुर सरकंडा पुलिस ने अशांति फैलाने वाले 8 से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी नशा करने के बाद मोहल्ले में गाली गलौच और हंगामा कर रहे थे।

बिलासपुरNov 06, 2024 / 03:18 pm

Khyati Parihar

Bilaspur Crime News: नशे की हालत में अशांति फैलाते हुए लोगों को डराने-धमकाने वाले 8 आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्कम कार्रवाई की है। यह पूरा मामला 4 नवंबर का है।
शहर में बढ़ते आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने इन दिनों पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। अशांति फैलाने वालों को पकड़ कर सलाखों के पीछे धकेला जा रहा हे। इसी कड़ी में पेट्रोलिंग के दौरान सरकंडा पुलिस को सूचना मिली कि बरछापारा सरकंडा में कुछ युवक आपस में विवाद कर अशांति फैला रहे हैं। यही नहीं इसका वीडियो बनाकर सोशल साइट पर वायरल भी कर रहे हैं। इस पर थाना प्रभारी निरीक्षक तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें

CG Rape Case: शादी का झांसा देकर मालिक ने नौकरानी से किया दुष्कर्म, फिर करने लगा ऐसी हरकतें, पहुंचा जेल

गिरफ्तार आरोपी

संकल्प पांडेय 28 वर्ष निवासी बरछापारा सरकंडा, राघव खानविलकर 21 वर्ष निवासी बरछापारा, आयुष यादव 24 वर्ष निवासी गीतांजलि सिटी फेस-2, वैभव पांडेय 19 वर्ष निवासी बरछापारा, समृद्ध पांडेय 34 वर्ष निवासी बरछापारा, मुकेश यादव 20 वर्ष बंधवापारा सरकंडा, समीर सोनवानी 19 वर्ष निवासी इमलीभाठा जोगी आवास, वीरेंद्र साहू 21 वर्ष निवासी तोरवा शामिल हैं।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur Crime News: अशांति फैलाने वाले 8 युवक गिरफ्तार, शराब के नशे में कर रहे थे गाली-गलौज फिर… जानें पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.