बिलासपुर

Bilaspur Crime News: मकान में चल रहा था अवैध हुक्का बार, मौके पर पहुंची पुलिस फिर… संचालक समेत 12 आरोपी गिरफ्तार

Crime News: छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के प्रतिबंध के बाद भी बिलासपुर में हुक्का बार बेधड़क चल रहा है। शहर में ऐसे कई बार हैं, जहां युवकों के साथ ही युवतियां भी धुएं का कश लगाती नजर आती हैं।

बिलासपुरDec 02, 2024 / 02:21 pm

Khyati Parihar

Bilaspur Crime News: बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के वसुंधरा नगर स्थित एक मकान में अवैध रूप से हुक्का बार संचालित किया जा रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर मकान मालिक समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक नाबालिग भी शामिल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वसुंधरा नगर में मकान मालिक अजय कुमार के घर में तीन संचालक मिल कर अवैध हुक्का बार चला रहे थे। हुक्के का कश लगाने वालों से प्रति घंटे 400 रुपए वसूला जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर रविवार देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर (Crime News) मकान मालिक समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से 18500 रुपए समेत सिगरेट, तंबाकू युक्त नशे की सामग्री मिली।
यह भी पढ़ें

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: ATM से पैसे निकलने के चक्कर में ठगी, शातिर ने इस तरह लूटे 25 हजार रुपए, जानें क्या है माजरा?

हुक्के का कश लगाने वाले

  • – प्रिंस कश्यप पिता रविशंकर कश्यप 25 वर्ष निवासी कुदुदंड एसबीटी कॉलेज के पास, काम मार्बल दुकान में
    – शौर्य कश्यप पिता दिलीप कश्यप 18 वर्ष 3 माह निवासी तेलीपारा आरके बूटहाउस गली, बेरोजगार
    – शुभम माखीजा पिता अमित माखिजा 24 वर्ष निवासी मुक्तिधाम चौक सरकंडा, काम फुटवेयर दुकान में
    – अरनव मिश्रा पिता शैलेद्र मिश्रा 18 वर्ष 3 माह निवासी मुक्ति धाम सरकंडा, विद्यार्थी
    – राज कश्यप पिता देवीशंकर कश्यप 24 वर्ष निवासी पुराना बस स्टैंड, विद्यार्थी
    – दक्ष कश्यप पिता स्व. अरुण कश्यप 18 वर्ष 2 माह निवासी तेलीपारा, काम फार्महाउस खेती
    – विनीत ऐलानी पिता शंकर ऐलानी 22 वर्ष निवासी सरकंडा, विद्यार्थी
    – मकान मालिक अजय कुमार
    – एक अपचारी बालक

ये सामग्री जब्त

आरोपियों के पास से 18500 रुपए नगद समेत सिगरेट, तंबाकू युक्त नशे की ढेरों सामग्री मिली।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur Crime News: मकान में चल रहा था अवैध हुक्का बार, मौके पर पहुंची पुलिस फिर… संचालक समेत 12 आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.