यह भी पढ़ें
CG Airport: नाइट लैंडिंग के लिए रनवे लाइट का काम पूरा, DGCA के निरीक्षण का इंतजार
Bilaspur Airport: अत्याधुनिक तकनीक लगा दी, अब आगे का काम पूरा करें
Bilaspur Airport: याचिकाकर्ता वकील संदीप दुबे ने कहा की नाइट लैंडिंग के लिए एयरपोर्ट में अत्याधुनिक रनवे लाइट लगाई गई है, जो सेटेलाइट से कनेक्टेड है। ऐसा सिस्टम अभी दिल्ली, रायपुर सहित कुछ ही जगहों पर स्पोर्टिंग के तौर पर लगा है। जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार यहां के सिस्टम के संचालन के लिए तकनीकी अड़चन गतिरोध बना हुआ है। जो दिक्कत और गतिरोध हैं उनको दूर करना चाहिए।Bilaspur Airport: नई फ्लाइट शुरू कराने के लिए यह जरूरी
वहीँ याचिकाकर्ता के वकील आशीष श्रीवास्तव ने कहा की जो फ्लाइट अभी शुरू हुई हैं उनके सुचारु संचालन और अन्य बड़े शहरों के लिए फ्लाइट शुरू कराने के लिए नाइट लैंडिंग जरूरी है। हाईकोर्ट के निर्देशों और तकनीक निर्धारण के बाद इसके लिए प्रारंभिक कार्य किए जा चुके हैं। इसके अंतर्गत एयरपोर्ट में रनवे लाइट लाइट एटीएस टॉवर लग चुके हैं। अब इस कार्य में बेवजह देर की जा रही है। राज्य शासन को इसमें रुचि लेकर काम कराने चाहिए।बिना नाइट लैंडिंग नियमित फ्लाइट मुश्किल
साथ ही हाईकोर्ट वकील सुशोभित सिंह ने कहा की वकीलों को अक्सर सुप्रीम कोर्ट में प्रकरणों की सुनवाई के सिलसिले में दिल्ली जाना पड़ता है। इसके अलावा पढ़ाई और बिजनेस के लिहाज से हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, सूरत के लिए फ्लाइट जरूरी हैं। नाइट लैंडिंग शुरू होने से लोगों को दिल्ली सहित अन्य जगहों के लिए नियमित फ्लाइट उपलब्ध होने की संभावना बढ़ेगी। यह भी पढ़ें
CG Airport: अब रायपुर एयरपोर्ट पर भी होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही, नए 3250 मीटर रनवे पर सबसे पहले दिल्ली फ्लाइट की लैंडिंग
नई उड़ानें भी शुरू नहीं हो पा रहीं महानगरों के लिए
नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू नहीं हो पाने के कारण नई उड़ानें भी शुरू नहीं हो रही हैं। दिल्ली के लिए नियमित फ्लाइट के साथ मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता के लिए नियमित फ्लाइट जरूरी हैं। खास बात यह है कि टेक्नोलॉजी के निर्धारण के बाद नाइट लैंडिंग के लिए रनवे लाइट और एटीएस टॉवर भी लग चुका है, सिर्फ सिस्टम इंस्टाल करना है। मार्च 2001 में यहां एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद से लेकर अब तक देखा जाए तो यहां नाइट लैंडिंग सहित रनवे की लंबाई बढ़ाने सहित अन्य सारी सुविधाएं हो जानी थी। रनवे की लंबाई बढ़ाने के लिए सेना की 287 एकड़ जमीन सीमांकन के बाद प्रशासन अधिग्रहित कर चुका है। नाइट लैंडिंग के लिए यहां रनवे लाइट, एटीएस टॉवर आदि लगाए जा चुके हैं। लेकिन आगे का काम ठप पड़ा है।
नाइट लैंडिंग न होने के कारण बारिश और ठंड में विजिबिलिटी काम होने की वजह से फ्लाइट उतारने में मुश्किल होती है। खासतौर पर ठंड में इनविजिबिलिटी होने की वजह से विमानों को कैंसिल किया जाता है या फिर रायपुर एयरपोर्ट में उतारा जाता है।