यह भी पढ़ें
March Festival List 2024: मार्च है पर्वों का उत्साह, 8 को सजेंगे शिवालय तो इस दिन होगी होली….यहां देखिए व्रत-त्योहारों की लिस्ट
पुलिस के अनुसार सिरगिट्टी नयापारा निवासी अजय कुमार पिता बाबूलाल साहू (30) की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर व्यापार विहार स्थित महादेव हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था। शनिवार रात को अजय कुमार साहू पत्नी के लिए खाना लेने के लिए घर गया था। खाना लेकर लौटने के दौरान व्यापार विहार के पास पहुंचा था, इस दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्घटना में पहले गाड़ी का फुटरेस्ट डिवाइडर से टकराया और फिर युवक का पेट डिवाइडर पर लगे ग्रिल से टकराते हुए निकल गया। ग्रिल से पेट रगड़ाकर फट गया और मौके ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना का पता चलते ही तारबाहर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले में मर्ग कायम कर जांच को आगे बढ़ा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने का हवाला व्यापार विहार में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। रविवार होने की वजह से अधिकांश संस्थान बंद थे। दुकानें बंद होने की वजह से अजय साहू की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका।
शनिवार रात को महादेव हॉस्पिटल खाना लेकर आ रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। – अनिल अग्रवाल, तारबाहर थाना प्रभारी