बिलासपुर

पिता बनने से पहले ही युवक ने तोडा दम, डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हुई बाइक…ग्रिल में टकराने से फटा पेट

Bilaspur Road Accident: महादेव हॉस्पिटल में पत्नी को डिलेवरी के लिए भर्ती करने बाद युवक खाना लेने के लिए बाइक से सिरगिट्टी स्थित घर गया था। खाना लेकर आने के दौरान व्यापार विहार मार्ग पर युवक दुर्घटना का शिकार हो गया।

बिलासपुरMar 04, 2024 / 12:45 pm

Khyati Parihar

महादेव हॉस्पिटल में पत्नी को डिलेवरी के लिए भर्ती करने बाद युवक खाना लेने के लिए बाइक से सिरगिट्टी स्थित घर गया था। खाना लेकर आने के दौरान व्यापार विहार मार्ग पर युवक दुर्घटना का शिकार हो गया। डिवाइडर में लगे लोहे की ग्रिल से टकराने से युवक का पेट फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। तारबाहर पुलिस मर्ग जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

March Festival List 2024: मार्च है पर्वों का उत्साह, 8 को सजेंगे शिवालय तो इस दिन होगी होली….यहां देखिए व्रत-त्योहारों की लिस्ट

पुलिस के अनुसार सिरगिट्टी नयापारा निवासी अजय कुमार पिता बाबूलाल साहू (30) की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर व्यापार विहार स्थित महादेव हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था। शनिवार रात को अजय कुमार साहू पत्नी के लिए खाना लेने के लिए घर गया था। खाना लेकर लौटने के दौरान व्यापार विहार के पास पहुंचा था, इस दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्घटना में पहले गाड़ी का फुटरेस्ट डिवाइडर से टकराया और फिर युवक का पेट डिवाइडर पर लगे ग्रिल से टकराते हुए निकल गया। ग्रिल से पेट रगड़ाकर फट गया और मौके ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना का पता चलते ही तारबाहर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले में मर्ग कायम कर जांच को आगे बढ़ा रही है।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने का हवाला

व्यापार विहार में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। रविवार होने की वजह से अधिकांश संस्थान बंद थे। दुकानें बंद होने की वजह से अजय साहू की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका।
शनिवार रात को महादेव हॉस्पिटल खाना लेकर आ रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। – अनिल अग्रवाल, तारबाहर थाना प्रभारी
यह भी पढ़ें

मोबाइल ने ली योगेश की जान, आईफोन गुमाने की बात पर दोस्त ने की पिटाई, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा

Hindi News / Bilaspur / पिता बनने से पहले ही युवक ने तोडा दम, डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हुई बाइक…ग्रिल में टकराने से फटा पेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.