जिसमें दुर्गा सप्तशती बीज मंत्रों के आयोजन व उसके महत्व को बताया। अध्यक्ष पुनित ढंढारिया ने बताया कि वह वर्ष 2015 को बाबा शिवानंद अवधूत से मिले और उनसे इससे जुडकऱ आयोजन करने की इच्छा जाहिर की। उन्हीं की आज्ञा व आशीर्वाद से उनके द्वारा तैयार की गई सूक्ष्म बीज मंत्र के ऑडियो के माध्यम से साधक बीज मंत्रों का जाप करते है। इसका लाभ लोगों को मिल रहा है इसका सकारात्मक परिणाम भी मिल रहा है। जिससे इससे लोग जुड़ रहे है। इस अवसर पर तारा सोनी, रमेश मारू, पंडित राजा चौबे, राकेश तिवारी भी उपस्थित रहे।
साधकों ने बताया अपना अनुभव: दुर्गा सप्तशती बीज मंत्रों का जाप करने से साधकों के जीवन में जो भी सकारात्मक अनुभव हुआ है उसे बताया। तारा सोनी ने गृह दोष से मुक्ति व जीवन में खुशहाली मिलने की बात बताई। वहीं पंडित राजा चौबे ने भी बताया कि इससे सकारात्मक परिवर्तन का अनुभव होने की बात बताई।
1800 बार हो चुका है आयोजन: साधकों ने बताया कि हर गुरुवार को रामेश्वरम शिवालय इंदिरा विहार में सुबह साढ़े 11 बजे बीज मंत्र साधना का कार्यक्रम किया जाता है। इसके अलावा अभी तक 1800 बार शहर के अलग-अलग जगहों में आयोजन हो चुका है।