बिलासपुर

ऑटो स्टैंड खाली, इधर नो पार्किंग में 20 से अधिक जगहों पर खड़े रहते हैं वाहन

CG News: ऑटो चालकों को ग्रीन और रेड सिग्नल से कोई मतलब नहीं दिख रहा है।

बिलासपुरNov 18, 2023 / 01:18 pm

योगेश मिश्रा

ऑटो स्टैंड खाली, इधर नो पार्किंग में 20 से अधिक जगहों पर खड़े रहते हैं वाहन

बिलासपुर। CG News: ऑटो चालकों को ग्रीन और रेड सिग्नल से कोई मतलब नहीं दिख रहा है। चौक-चौराहों के मोड़ पर ही बेधड़क ऑटो खड़ी कर रहे हैं। इनकी वजह से जाम लग रहा है। शहर में कई जगहों पर ऑटो के लिए जगह निर्धारित किए गए हैं, फिर भी ऑटो चालक बेपरवाह तरीके से ऑटो खड़ी कर रहे हैं। इस पर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं, इस वजह लगातार समस्या बनी हुई है।
यह भी पढ़ें

CG Election 2023 : पत्थलगांव के 275 मतदान केन्द्रों में शांति पूर्वक संपन्न हुआ चुनाव

बेतरतीब ढंग से ऑटो खड़ी करने से लग रहा जाम

शहर में ऑटो चालकों की मनमानी दूसरे वाहनों व ट्रैफिक व्यवस्था के लिए परेशानी खड़ी कर रही है। ऑटो चालकों द्वारा सवारियों को बिठाने व उतारने के लिए बीच रास्ते में अचानक ऑटो रोक देने की वजह से न सिर्फ हादसे हो रहे हैं, बल्कि इनकी वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या भी बनी रहती है।
प्रशासन ने ऑटो चालकों के लिए ऑटो स्टैंड निर्धारित किया है। फिर भी बेतरतीब तरह ऑटो खड़े रहते हैं। ये सिर्फ चौराहों व रेड लाइट के पास लेफ्ट टर्न पर आधी से ज्यादा रोड घेरकर खड़े होते हैं। इस तरह की समस्या शहर के नेहरू चौक, बस स्टैंड, सीपत चौक, मंदिर चौक, महाराणा प्रताप चौक, वसंत विहार चौक, नूतन चौक समेत शहर के अन्य जगहों पर ऑटो मुख्य रोड़ पर ही खड़ी रहती है। इसके चलते जाम की स्थिति रोजाना बनती है। वहीं सवारियों को बैठने के लिए इन्होंने शहर के मुख्य मार्गों पर अघोषित स्टैंड बना रखे हैं। इन अघोषित स्टैंड के आसपास हमेश जाम लगा रहता है। यह मनमानी जिम्मेदारों द्वारा कार्रवाई न किए जाने से ज्यादा बढ़ रही है। इससे आम जनता रोज परेशान होती है।
यह भी पढ़ें

CG Second Phase Voting 2023: 65.71% हुई वोटिंग, अंतिम समय में लगी लंबी कतार

केस- 1: नेहरू चौक जिले का सबसे व्यस्ततम मार्ग है। यहां चारों ओर दूसरे जिले जाने के लिए सड़क है। इऩ जगहों के मोड़ पर ऑटो खड़ी रहती है। जहां कई बार ट्रैफिक जाम की वजह से विवाद की स्थिति बनी रहती है। इसके अलावा वहीं पर ट्रैफिक पुलिस चालान काटती है और दूसरी ओर ऑटो चालक नियम तोड़कर वहीं मोड़ पर वाहन खड़ी करके रखते हैं।
केस – 2: सीपत चौक के पास सिग्नल लगा हुआ है। इसके चारों तरफ सड़कें हैं, लेकिन ऑटो चालक मोड़ पर ही अपनी वाहन खड़ी करते हैं। इसके चलते कई बार तो एक्सिडेंट हो चुका है। वहीं अधितर जाम की स्थिति बनती है। वहीं पर ट्रैफिक पुलिस भी होती है। पर खाना पूर्ति की तरह काम चल रहा है।
केस-3: बस स्टैंड यह शहर का मुख्य बाजार है, जहां चारो ओर मार्केट हैं। पर यहां भी चारों तरफ ऑटो चालकों ने घेर कर रखा है। कई बार यहां से ऑटों को हटवाया गया है, लेकिन फिर से चालक वहीं खड़ी कर देते हैं। पर ऐसी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे दोबारा सडक़ के चारों तरफ ऑटो चालक वाहन न खड़ी करें।
यह भी पढ़ें

CG Election 2023 : वोटिंग के बाद वापस लौटे कर्मचारी, कलेक्टर ने जताया आभार

इन जगहों पर बनाए गए हैं ऑटो स्टैंड

● रेलवे स्टेशन

● पुराना बस स्टैंड

● महाराणा चौक में मंगला मार्ग

● नेहरू चौक में रतनपुर मार्ग

ऑटो में किराया सूची व हेल्पलाइन नंबर नहीं
शहर में ऑटों की संख्या कई गुना बढ़ गई है। इन ऑटो में किराए दर की सूची तक नहीं है। वे मन मुताबिक किराया लेते हैं। न ही कोई हेल्पलाइन नंबर अंकित होता है, जिस पर यात्री अपनी समस्या की शिकायत दर्ज करवा सकें। कुछ ही ऑटो में हेल्पलाइन नंबर हो, लेकिन 99 प्रतिशत ऑटो में हेल्पलाइन नंबर नहीं है। बता दें कि किराया का दर ऑटो चालक अपने अनुसर तय कर सफर करने वाले लोगों को बताते हैं।
नियम से वाहन खड़ी करने के लिए उनके खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। फिर से जांच की जाएगी। अगर ऑटो नियम के विरु) वाहन खड़ी करते हैं, तो उनपर कार्रवाई की जाएगी।
उमाशंकर पांडेय, जिला सेफ्टी सेल अधिकारी

Hindi News / Bilaspur / ऑटो स्टैंड खाली, इधर नो पार्किंग में 20 से अधिक जगहों पर खड़े रहते हैं वाहन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.