बिलासपुर

Atmanand School : शिक्षा मंदिर में हो रहा भ्रष्टाचार, एडमिशन के लिए प्रिंसिपल ने लिया घुस, शिकायत के बाद हुआ ट्रांसफर

CG Atmanand School : स्वामी आत्मानंद शाशकीय बहु. उच्च. मा. स्कूल मल्टीपरपज के प्राचार्य का ट्रांसफर शासकीय कन्या हाई स्कूल बैमा नंगोई में हो गया है।

बिलासपुरJul 27, 2023 / 05:51 pm

Kanakdurga jha

Atmanand School : शिक्षा मंदिर में हो रहा भ्रष्टाचार, एडमिशन के लिए प्रिंसिपल ने लिया घुस, शिकायत के बाद हुआ ट्रांसफर

CG Atmanand School : स्वामी आत्मानंद शाशकीय बहु. उच्च. मा. स्कूल मल्टीपरपज के प्राचार्य का ट्रांसफर शासकीय कन्या हाई स्कूल बैमा नंगोई में हो गया है। इऩके और बाबूू के खिलाफ एडमीशन के दौरान रुपए लेने का आरोप पार्षद ने लगाया था। इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर से की थी।
यह भी पढ़ें

युवक ने झूठे प्यार का बिछाया जाल, शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, अब हुआ खुलासा

CG Atmanand School : बता दें कि स्वामी आत्मानंद स्कूल मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना है। बच्चों को बेहतर पढ़ाई के माहौल के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी और हिंदी माध्यम स्कूल जिले में खोले गए हैं, लेकिन यहां भी अब भ्रष्टाचार किया जा रहा है। एल्डर मैन व पार्षद बंटी परिहार ने 6 हजार रुपए लेकर स्वामी आत्मानंद मल्टीपरपज स्कूल में एडमीशन देने का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें

हत्यारिन बनी मां ! अपने ही 2 मासूम बेटों का गला घोंटकर ली जान, बाथरूम में छिपाई लाश, बड़ी बेटी ने किया खुलासा

CG Atmanand School : स्वामी आत्मानंद स्कूलों में लॉटरी सिस्टम से बच्चों के एडमीशन दिया है। इसके बावजूद रुपए लेनदेन कर प्रवेश देने की शिकायत की गई है, जिसके बाद प्राचार्य का ट्रांसफर शासकीय कन्या हाई स्कूल बैमा नंगोई में हो गया है। (atmanand school) वहीं सेजेस प्रभारी का कहना है कि उन्होंने अपना ट्रांसफर करवाया है।
यह भी पढ़ें

भाजपा पार्षद के घर चोरों ने बोला धावा, लाखों के नकदी-गहने लेकर हुए फरार, CCTV फुटेज में दिखी काली करतूत

Hindi News / Bilaspur / Atmanand School : शिक्षा मंदिर में हो रहा भ्रष्टाचार, एडमिशन के लिए प्रिंसिपल ने लिया घुस, शिकायत के बाद हुआ ट्रांसफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.