यह भी पढ़ें
घरवालों की बात से नाराज युवक ने गुस्से में अपनी गाड़ी में लगा दी आग, कॉलोनी में मच गई अफरा-तफरी
भेजी गई पुस्तक और अन्य सामग्री जिले के सभी आत्मानंद स्कूलों में पुस्तकें भेज दी गई हैं। विद्यार्थियों के प्रवेश लेने के बाद उन्हें वितरण किया जाएगा। इसके लिए सेजेस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। साथ ही अन्य जरूरी सामग्रियों को बांटा जाएगा, जिससे विद्यार्थियों की जरूरत पूरी हो सके।
यह भी पढ़ें
CG News : प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था में होगा सुधार, विभाग ने दिया शपथपत्र
अव्यवस्था होने से पचपेड़ी में लॉटरी स्थगित मस्तूरी ब्लॉक अंतर्गत पचपेड़ी आत्मानंद स्कूल में लॉटरी शुक्रवार को होनी थी, लेकिन अव्यवस्था की वजह से लॉटरी प्रक्रिया स्थगित दी गई। (bilaspur breaking news) अब 22 और 23 मई को दावा आपत्ति मंगाई जा रही है। 24 मई को निराकरण किया जाएगा। इसके बाद 25 मई को फिर से लॉटरी के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रवेश देने की सूची तैयार की जाएगी। सेजेस बेलपान स्कूल में 20 को व 22 को सकरी में मई को लॉटरी रखी गई है।
इन स्कूलों में पूरी हो चुकी लॉटरी प्रक्रिया
सेजेस लाला लाजपतराय स्कूल, तारबाहर स्कूल, तिलक नगर स्कूल, जे.एम.पी तखतपुर स्कूल, कारगीकला और सीपत स्कूल, मंगला स्कूल, सेजेस चकरभाठा स्कूल, लिंगियाडीह स्कूल, सेजेस मस्तूरी, सेजेस चिंगराजपारा स्कूल, (bilaspur news update) सेजेस दयालबंद स्कूल, सेजेस लाल बहादुर शास्त्री स्कूल, सेजेस डीकेपी कोटा स्कूल में लॉटरी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
सेजेस लाला लाजपतराय स्कूल, तारबाहर स्कूल, तिलक नगर स्कूल, जे.एम.पी तखतपुर स्कूल, कारगीकला और सीपत स्कूल, मंगला स्कूल, सेजेस चकरभाठा स्कूल, लिंगियाडीह स्कूल, सेजेस मस्तूरी, सेजेस चिंगराजपारा स्कूल, (bilaspur news update) सेजेस दयालबंद स्कूल, सेजेस लाल बहादुर शास्त्री स्कूल, सेजेस डीकेपी कोटा स्कूल में लॉटरी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।