scriptAtmanand School Admission : लॉटरी प्रक्रिया हुई खत्म, स्कूलों में एडमिशन के लिए अंतिम डेट जारी, देखें | Atmanand School Admission : Last date released for admission in school | Patrika News
बिलासपुर

Atmanand School Admission : लॉटरी प्रक्रिया हुई खत्म, स्कूलों में एडमिशन के लिए अंतिम डेट जारी, देखें

Atmanand School Admission : स्वामी आत्मानंद स्कूलों में लॉटरी प्रक्रिया 25 मई को समाप्त हो जाएगी। इसके बाद 30 जून तक प्रवेश के लिए समय दिया जाएगा। समय रहते आवेदक प्रवेश नहीं लेंगे तो वेटिंग लिस्ट वालों को आगे बढ़ाया जाएगा।

बिलासपुरMay 20, 2023 / 06:54 pm

चंदू निर्मलकर

Atmanand School Admission : लॉटरी प्रक्रिया हुई खत्म, स्कूलों में एडमिशन के लिए अंतिम डेट जारी, देखें,Atmanand School Admission : लॉटरी प्रक्रिया हुई खत्म, स्कूलों में एडमिशन के लिए अंतिम डेट जारी, देखें

Atmanand School Admission : लॉटरी प्रक्रिया हुई खत्म, स्कूलों में एडमिशन के लिए अंतिम डेट जारी, देखें,Atmanand School Admission : लॉटरी प्रक्रिया हुई खत्म, स्कूलों में एडमिशन के लिए अंतिम डेट जारी, देखें

Atmanand School Admission : वहीं सभी स्कूलों में पुस्तक समेत अन्य सामग्री भी भेज दी गई है। शुक्रवार को सेजेस बीआर अंबेडकर स्कूल में 176 सीटों के लिए 1578 आवेदन आए थे, जिसमें से 1176 लोग पात्र और 110 अपात्र मिले। पचपेड़ी स्कूल में तैयारी नहीं होने से 25 को लॉटरी निकाली जाएगी।


जिले के 17 आत्मानंद स्कूल में प्रवेश के लिए लॉटरी सिस्टम के माध्यम से प्रवेश दिया जा रहा है। प्रवेश के लिए पहले ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। इसके बाद दस्तावेजों की जांच कर सत्यापन का कार्य किया गया। सत्यापन के बाद पात्र और अपात्र की सूची तैयार की गई। इसके आधार पर विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए अलग-अलग स्वामी आत्मानंद स्कूलों में लॉटरी के लिए दिन तय कर लॉटरी निकाली जा रही है। सीमित सीट के लिए लॉटरी में जिनकी किस्तम चमकी है, उन्हें 30 जून तक प्रवेश लेने के लिए समय दिया जाएगा। वहीं जिन विद्यार्थियों का चयन दो स्कूलों में हुआ है। (atmanand admisssion) उनको एक स्कूल में प्रवेश दिलाने के बाद खाली सीटों पर वेटिंग लिस्ट वालों को प्रवेश का मौका दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

घरवालों की बात से नाराज युवक ने गुस्से में अपनी गाड़ी में लगा दी आग, कॉलोनी में मच गई अफरा-तफरी

भेजी गई पुस्तक और अन्य सामग्री

जिले के सभी आत्मानंद स्कूलों में पुस्तकें भेज दी गई हैं। विद्यार्थियों के प्रवेश लेने के बाद उन्हें वितरण किया जाएगा। इसके लिए सेजेस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
साथ ही अन्य जरूरी सामग्रियों को बांटा जाएगा, जिससे विद्यार्थियों की जरूरत पूरी हो सके।

यह भी पढ़ें

CG News : प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था में होगा सुधार, विभाग ने दिया शपथपत्र

अव्यवस्था होने से पचपेड़ी में लॉटरी स्थगित

मस्तूरी ब्लॉक अंतर्गत पचपेड़ी आत्मानंद स्कूल में लॉटरी शुक्रवार को होनी थी, लेकिन अव्यवस्था की वजह से लॉटरी प्रक्रिया स्थगित दी गई। (bilaspur breaking news) अब 22 और 23 मई को दावा आपत्ति मंगाई जा रही है। 24 मई को निराकरण किया जाएगा।
इसके बाद 25 मई को फिर से लॉटरी के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रवेश देने की सूची तैयार की जाएगी। सेजेस बेलपान स्कूल में 20 को व 22 को सकरी में मई को लॉटरी रखी गई है।
इन स्कूलों में पूरी हो चुकी लॉटरी प्रक्रिया
सेजेस लाला लाजपतराय स्कूल, तारबाहर स्कूल, तिलक नगर स्कूल, जे.एम.पी तखतपुर स्कूल, कारगीकला और सीपत स्कूल, मंगला स्कूल, सेजेस चकरभाठा स्कूल, लिंगियाडीह स्कूल, सेजेस मस्तूरी, सेजेस चिंगराजपारा स्कूल, (bilaspur news update) सेजेस दयालबंद स्कूल, सेजेस लाल बहादुर शास्त्री स्कूल, सेजेस डीकेपी कोटा स्कूल में लॉटरी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

Hindi News / Bilaspur / Atmanand School Admission : लॉटरी प्रक्रिया हुई खत्म, स्कूलों में एडमिशन के लिए अंतिम डेट जारी, देखें

ट्रेंडिंग वीडियो