scriptBilaspur News: ATM में चोरी का प्रयास… रुपए नहीं निकला तो कुल्हाड़ी से मशीन में कर दी तोड़फोड, CCTV में कैद हुई वारदात | ATM broken with an axe in Bilaspur, Video | Patrika News
बिलासपुर

Bilaspur News: ATM में चोरी का प्रयास… रुपए नहीं निकला तो कुल्हाड़ी से मशीन में कर दी तोड़फोड, CCTV में कैद हुई वारदात

Crime News: बिलासपुर में एक नकाबपोश बदमाश कुल्हाड़ी लेकर पैसे निकालने ATM पहुंच गया। वो कुल्हाड़ी से एटीएम के कैश बॉक्स को तोड़कर पैसे निकालने की कोशिश करता रहा।

बिलासपुरNov 25, 2024 / 03:33 pm

Khyati Parihar

Bilaspur Crime News
Bilaspur News: बिलासपुर मोपका तालाब के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में रात करीब डेढ़ बजे एक नकाबपोश कुल्हाड़ी लेकर पहुंचता है। एटीएम से रुपए निकालने की कोशिश करता है। सारे हथकंडे अपनाने के बाद भी नाकाम रहने के बाद उसे गुस्सा आता है। आव देखा न ताव पास रखी कुल्हाड़ी उठाता है और फिर एटीएम मशीन पर ताबड़तोड़ तोडफ़ोड़ करते हुए वहां से निकल जाता है। यह सारा वाकया वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है। बैंक प्रबंधन की शिकायत पर अब सरकंडा पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
इस घटना की जानकारी तब मिली, जब सुबह सफाईकर्मी ने क्षतिग्रस्त एटीएम को देखा। तत्काल हिटाची पेमेंट सर्विस के फील्ड मैनेजर सांतेश मिश्रा को उसने सूचित किया। सीसीटीवी फुटेज की जांच में सारा चित्रण सामने आ गया। इसमें नजर आ रहा है कि एक नकाबपोश एटीएम में घुसा।
यह भी पढ़ें

बीच बाजार लाखों की लूट, बैग छीनकर फरार हुए नकाबपोश, देखें VIDEO

शटर को बाहर से बंद किया और एटीएम से रुपए निकालने पहने नाकाम कोशिश की। नहीं निकलने पर झिडक़ते हुए अपने पास रखी कुल्हाड़ी उठाई और मशीन को तोडऩे लगा। इस बीच उसने काफी कोशिश की, पर रुपए निकालने में नाकाम रहा। अंतत: पैर पटकते हुए भाग गया। घटना के बाद बैंक प्रबंधन ने एटीएम में हुए नुकसान का आंकलन किया और सरकंडा पुलिस को इसकी जानकारी दी। अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

सीसीटीवी वीडियो में दिखा नकाबपोश बदमाश

फील्ड ऑफिसर सांतेश मिश्रा ने जब बूथ में लगे सीसीटीवी फुटेज देखा। तब पता चला कि गुरुवार की रात करीब एक बजे नकाबपोश युवक कुल्हाड़ी लेकर ATM में तोड़फोड़ करते दिख रहा है। इस दौरान बदमाश ने ATM का शटर भी बंद कर दिया था। फिर ATM के कैश बाक्स को तोड़ने का असफल प्रयास किया। पैसे नहीं निकलने पर वो भाग गया।

शहर के एटीएम भगवान भरोसे, नहीं रहते गार्ड

शहर में मौजूद अमूमन सभी एटीएम सुरक्षा भगवान भरोसे ही चल रही है। अधिकांश एटीएम में न तो कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद रहते और न ही रात के समय कोई विशेष निगरानी व्यवस्था ही बनाई गई है। यही वजह है कि आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। जबकि पुलिस ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने एटीएम में सुरक्षा गार्ड तैनात करें। आधुनिक सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करें। इसके बावजूद इसे लेकर सतर्कता नहीं बरती जा रही है।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur News: ATM में चोरी का प्रयास… रुपए नहीं निकला तो कुल्हाड़ी से मशीन में कर दी तोड़फोड, CCTV में कैद हुई वारदात

ट्रेंडिंग वीडियो