यह भी पढ़ें
बिलासपुर कॉलेज के स्टूडेंट्स करोड़पति! 55 करोड़ का हुआ ट्रांजेक्शन, खुलासे से पुलिस के उड़े होश
संभागीय स्तर पर आयोजित परीक्षा के लिए शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। (CG Bilaspur News) सुबह 8-10.15 बजे तक पहली पाली में हिंदी और अंग्रेजी भाषा की परीक्षा हुई। सुबह की पाली में पंजीकृत 6960 परीक्षार्थियों में से 6688 परीक्षार्थी शामिल हुए और 272 अनुपस्थित रहे। इसके बाद दूसरी पाली में हुई परीक्षा में 272 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यह भी पढ़ें
Road Accident : तेज रफ्त्तार कार ने बाइक सवार को कुचला , मौके पर ही युवक की मौत
पूछा गया पपची का स्वाद परीक्षा में प्रदेश से जुड़े गिने चुने सवाल ही शामिल थे, जिसमें पपची का स्वाद,बैगा जनजाति के लोग प्रदेश के किस क्षेत्रों में बहुतायत में रहते हैं, (Bilaspur News Today) छोटा नागपुर का पठार किस क्षेत्र में है। यह भी पढ़ें