प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में सामान्य वर्ग के लोगों के लिए तीन हजार आवास बनाए जाएंगे। इसी प्रकार अनुसूचित जाति ,जनजाति वर्ग के तीन-तीन हजार आवास का निर्माण किया जाएगा। ये सभी आवास एक कमरे के कच्चे मकान में रहने वालों के लिए निर्धारित किया गया है। लेकिन जिले में अनुसूचित जाति के लक्ष्य के विरुद्ध प्रतीक्षा सूची में केवल पांच सौ लोगों के नाम शेष बचे हैं। इसलिए इस वर्ग के लोगों को दो कमरे के कच्चे आवास की सूची से पीएम योजना के तहत आवास बनाए जाएंगे।
15593 आवासों की मंजूरी
पीएम आवास की प्रतीक्षा सूची में जिले में 28 हजार 872 लोगों के नाम शामिल है। इसमें गौरेला,पेंड्रा,मरवाही जिला भी शामिल है। इनमें से जिला पंचायत ने अब तक 15 हजार 593३ आवास निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है। ये सभी आवास एक कमरे के कच्चे मकान में शामिल किए हैं।
1271 के आवेदन निरस्त
जिले में 1271 लोगों के पीएम आवास के आवेदन निरस्त किए गए हैं। इनमें ज्यादातर लोग सूची में नाम जरूर है। लेकिन वर्तमान में एेसे लोग उस गांव में निवासरत नहीं है। कई दूसरे स्थानों पर जाकर बस गए हैं। कुछ लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
9 हजार आवास बनाए जाएंगे
जिले में चालू वित्तीय वर्ष में नौ हजार पीएम आवास का निर्माण किया जाएगा। इसमें जीपीएम जिला भी शामिल है।
-एके पांडेय ,एपीओ, जिपं.बिलासपुर