बिलासपुर

Anukampa Naukri Rules: अवैध संतान को अनुकंपा नौकरी मिल सकती है या नहीं? जानिए हाईकोर्ट ने क्या कहा…

Compassionate Appointment Chattisgarh : सरकारी नौकरी करने वालों की मौत होने पर उनके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने का नियम है। हिंदू कर्मचारी की मौत के बाद उनकी दो शादियों से हुई संतानों में यह विवाद की वजह भी बन जाता है।

बिलासपुरOct 03, 2024 / 01:17 pm

Khyati Parihar

Anukampa Naukri Rules: बिलासपुर हाईकोर्ट ने अनुकंपा नियुक्ति को लेकर महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि मृतक सरकारी कर्मचारी का अवैध पुत्र भी अनुकंपा नियुक्ति के लिए विचार का हकदार होगा। कोर्ट ने अपने फैसले में यह स्पष्ट कि याचिकाकर्ता को आश्रित रोजगार देने के लिए पहली पत्नी की सहमति की भी आवश्यकता नहीं है। कोर्ट ने एसईसीएल प्रबंधन को नोटिस जारी कर कहा है कि आदेश की प्रति प्राप्त होने की तारीख से 45 दिनों के भीतर आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति देने की प्रक्रिया पूरी करे।
एसईसीएल द्वारा 21 अप्रैल 2015 को जारी आदेश को चुनौती देते हुए याचिकाकर्ता विक्रांत कुमार लाल ने वकील संदीप दुबे के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता की मां विमला कुर्रे ने अपने बेटे याचिकाकर्ता के लिए आश्रित रोजगार की मांग करते याचिका दायर की थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने एसईसीएल प्रबंधन को याचिकाकर्ता से आवेदन लेने का निर्देश दिया था। अभ्यावेदन का निराकरण करते हुए एसईसीएल प्रबंधन ने याचिकाकर्ता के अभ्यावेदन को खारिज कर दिया था।
यह भी पढ़ें

Bilaspur High Court: रायपुर एयरपोर्ट में वाहन पार्किंग के लिए नई टेंडर प्रक्रिया को हरी झंडी, HC ने लिया बड़ा फैसला…

Bilaspur High Court: यह है मामला

एसईसीएल मुनीराम कुर्रे की मृत्यु 25.मार्च.2004 को हो गई थी। वह एसईसीएल में आर्म गार्ड के पद पर कार्यरत थे। मुनीराम की मृत्यु के समय ग्रेच्युटी नामांकन फॉर्म ‘एफ’ में सुशीला (Bilaspur High Court) कुर्रे का नाम दर्ज था, जो मृतक की पहली पत्नी थी। जबकि पेंशन नामांकन फार्म में दूसरी पत्नी विमला कुर्रे का नाम। विमला कुर्रे के साथ उनकी चार बेटियां मनीषा लाल, मंजूसा लाल, ममिता लाल, मिलिंद लाल और बेटा विक्रांत भी थे।

Anukampa Naukri Rules: पहली पत्नी के रहते मुनीराम ने की दूसरी शादी

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कोर्ट के समक्ष तर्क दिया कि उत्तराधिकार न्यायालय ने पहले ही माना है कि याचिकाकर्ता वि₹ांत, मुनीराम कुर्रे (मृतक) का पुत्र है, जो विमला कुर्रे के साथ विवाह से उत्पन्न हुआ था। लिहाजा आश्रित रोजगार के लिए याचिकाकर्ता का आवेदन-अभ्यावेदन एसईसीएल द्वारा अस्वीकार नहीं किया जा सकता। एसईसीएल प्रबंधन ने अपने जवाब में विमला को मुनीराम कुर्रे (मृतक) की दूसरी पत्नी बताते हुए कहा कि वह अपनी पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी नहीं कर सकता था। इसलिए, याचिकाकर्ता लाभ का हकदार नहीं है। कोर्ट ने एसईसीएल के तर्क से सहमति नहीं जताई।

Hindi News / Bilaspur / Anukampa Naukri Rules: अवैध संतान को अनुकंपा नौकरी मिल सकती है या नहीं? जानिए हाईकोर्ट ने क्या कहा…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.