बिलासपुर. छॉलीहुड के सुपरस्टार और पदम्श्री अनुज शर्मा की दंबग दरोगा कल रिलीज होगी। कोरबा में मीडिया से चर्चा करते हुए अनुज शर्मा ने बताया कि तुलसी इंटरटेनमेंट फिल्मस के बैनर तले बनी दंबग दरोगा कोरबा के निहारिका टॉकिज सहित रायपुर में श्याम टॉकिज व बिलासपुर के शिव टॉकिज में रिलीज होगी। इस फिल्म में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार अनुज शर्मा पहली बार पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे। इस साल की यह सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है। सुपरहिट फिल्म मया की हिरोइन रीमा सिंह फिर एक बार अनुज शर्मा के साथ इस फिल्म में नजर आएंगी। अनुज शर्मा ने बताया कि फिल्म में तकनीकी तौर पर विशेष ध्यान दिया गया है। कैमरामैन विक्रांत सिंह को बुलाया गया था। वहीं एक्शन सीन के लिए चेन्नई फिल्म इंडस्ट्रीज से मास्टर कुंडतुरू को भी बुलाया गया था। निशांत उपाध्याय ने इसमें शानदार कोरियोग्राफी की है। जीतू शर्मा और नेहा शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरहिट संगीतकार सुनील सोनी का संगीत और चन्द्रप्रकाश ने गीत गाया है। भोजपुरी फिल्मों के हिट खलनायक रजनीश झांझी भी फिल्म में नजर आएंगे। बुधवार की शाम को कलाकारों ने निहारिका टॉकिज से रैली भी निकाली।