scriptAnganwadi Vacancy 2024: आंगनबाड़ी सहायिका के लिए निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन | Anganwadi Vacancy 2024: Recruitment for Anganwadi Assistant | Patrika News
बिलासपुर

Anganwadi Vacancy 2024: आंगनबाड़ी सहायिका के लिए निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

Anganwadi Vacancy 2024: एकीकृत बाल विकास परियोजना में आंगनबाड़ी सहायिका के एक पद पर भर्ती की जाएगी। इसमें आंगनबाड़ी सहायिका के लिए बिलासपुर शहरी अंतर्गत आंगनबाड़ी के कई केंद्र शामिल हैं।

बिलासपुरNov 30, 2024 / 06:14 pm

Laxmi Vishwakarma

Anganwadi Vacancy 2024
Anganwadi Vacancy 2024: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर शहरी अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका एवं कार्यकर्ता पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
आंगनबाड़ी केन्द्रों 83, 60, 10 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों 149, 17, 3, 7, 191, 196, 170, 123, 162, 261 एवं 263 में आंगनबाड़ी सहायिका की नियुक्त होनी है। (Anganwadi Vacancy 2024) इच्छुक आवेदिका 9 दिसंबर से 23 दिसंबर 2024 तक कार्यालयीन समय में आवेदन कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें

CG Anganwadi Vacancy 2024: छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी में निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन…

इससे संबंधित और भी खबरें

Parents locked school: जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र की टपकती छत के नीचे पढ़ते हैं प्राइमरी स्कूल

मैनपाट विकासखंड के ग्राम बहलापारा स्थित प्राइमरी स्कूल का खुद का भवन ही नहीं है। ऐसे में प्राइमरी स्कूल के बच्चों को आंगनबाड़ी भवन में पढ़ाया जा रहा है। आंगनबाड़ी भवन (Parents locked school) की हालत भी काफी जर्जर है। बारिश में छत से पानी टपकता है। छत के गिरने की भी आशंका बनी हुई है। इसके बावजूद खतरे के बीच छात्र पढऩे को विवश हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…

CG Anganwadi Workers: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घेरा कलेक्ट्रेट

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और बीएलओ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को कलेक्टोरेट का घेराव किया। इसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर बकाया राशि भुगतान और ओबीसी सर्वे के लिए डाटा एंट्री करने मोबाइल और इंटरनेट की मांग की है। मांगें पूरी नहीं होने पर काम बंद करने की चेतावनी दी। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Hindi News / Bilaspur / Anganwadi Vacancy 2024: आंगनबाड़ी सहायिका के लिए निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो