मरवाही में आदिवासी नेताओं के बगावती सुर तेज, उपचुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की परेशानी अमित जोगी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पहले उनके पिता अजीत जोगी और उनसे जोगरिया रोग से ग्रसित थे। अब मेरी मां और मेरे दुधमुंहे बेटे की मां ऋचा का भी जोगरिया रोग हो गया है।
अपने दिमाग का इलाज कराएं – अटल
अमित जोगी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा, मरवाही की जनता जानती है किसको क्या रोग लगा है। उन्होंने कहा अमित मनोरोगी हो गए हैं, कुछ भी उल जुलुल बयानबाजी कर रहे हैं। अटल ने कहा जाति प्रकरण सामने आने के बाद अमित अपना दिमागी संतुलन खो बैठे हैं।
मरवाही उपचुनाव के लिए BJP ने डॉ. गंभीर पर खेला दांव, कांग्रेस से डॉ. ध्रुव का नाम सबसे आगे छत्तीसगढ़ के मरवाही विधानसभा में उपचुनाव (Marwahi bypoll) होने को है।
मरवाही उपचुनाव में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस सीट पर 16 अक्टूबर तक नामांकन जमा हो सकेगा। बता दें छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री (Chhattisgarh CM) मरवाही से विधायक थे। स्व. अजीत जोगी के निधन के बाद यह उपचुनाव हो रहा है।