पुलिस के मुताबिक कोनी रमतला निवासी 8 माह के मासूम की सिम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई। कोनी पुलिस ने सिम्स हॉस्पिटल पहुंच कर मर्ग मेमो की जांच की तो पता चला 7 मई को सौरभ पिता सुशील कुमार (8 माह) की मां शाम को खाना बना रही थी। सौरभ खेलते हुए मां के पास पहुंचा और चूल्हे की लकड़ी को खींच दिया। चूल्हे की लकड़ी खिंचाने से पक रहा चावल व पानी बच्चे के ऊपर गिर गया। जलती हुई लकड़ी उसके पैर में गिरा जिससे आग लग गई। आग व गर्म पसिया से झुलसे सौरभ को उपचार के लिए सिम्स में दाखिल किया गया जहां उसने सोमवार की सुबह दम तोड़ दिया। इस हादसे से परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है।