बिलासपुर

बिलासपुर में हादसा ! कार व बाइक में हुई जबरदस्त भिंड़त, 2 की दर्दनाक मौत….1 गंभीर

Bilaspur Road Accident : बाइक सवार तीन लोग मंगला चौक से सकरी बायपास होते हुए घर लौट रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दिया।

बिलासपुरSep 22, 2023 / 02:41 pm

Khyati Parihar

बिलासपुर में हादसा ! कार व बाइक में हुई जबरदस्त भिंड़त

बिलासपुर। CG Road Accident : जोकी निवासी बाइक सवार तीन लोग मंगला चौक से सकरी बायपास होते हुए घर लौट रहे थे। नेशनल हाइवे 130 दलदलियापारा पहुंचे थे, इस दौरान सामने से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दिया। टक्ककर में बाइक सवार रामनारायण सूर्यवंशी की मौके पर मौत हो गई, वहीं दुर्गेश उर्फ दुर्गा प्रसाद सूर्यवंशी व राम निहोरा यादव को गंभीर अवस्था में उपचार के (Road Accident) लिए 112 की टीम सिम्स लेकर पहुंची।
सिम्स पहुंचे के दौरान दुर्गा प्रसाद उर्फ दुर्गेश की मौत हो चुकी थी। दुर्घटना में रामनिहोरा यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव के ही कुंजराम सूर्यवंशी ने सकरी थाने पहुंच कर घटना की शिकायत दर्ज कराई है। सकरी पुलिस मामले में कार क्रमांक सीजी 04 एमबी 9901 के चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्जकर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें

बेमेतरा में हादसा ! ट्रक ने मजदूरों से भरी ट्रैक्टर को मारी जबरदस्त टक्कर, 2 महिला की मौत….10 गंभीर

नेशनल हाइवे पर लगातार बढ रहीं दुर्घटनाएं

Bilaspur Road Acciden: नेशनल हाइवे 130 रायपुर अम्बिकापुर मार्ग पर सकरी के लेकर सेंदरी तक दुर्घटना की वारदात सामने आती रहती हैं। जानकारी के अनुसार अब तक सकरी के सेंदरी के बीच आधा दर्जन से अधिक लोगों ने दुर्घटना की वजह से अपनी जान गंवा दी है।
यह भी पढ़ें

महिला आरक्षण बिल पर CM बघेल का बड़ा बयान, कहा- 2024 के लोकसभा चुनाव में हो लागू….दीपक बैज ने भरी हामी

Hindi News / Bilaspur / बिलासपुर में हादसा ! कार व बाइक में हुई जबरदस्त भिंड़त, 2 की दर्दनाक मौत….1 गंभीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.