बिलासपुर

सीयू में सत्र 2020-21 का शैक्षणिक कैलेण्डर हुआ जारी, टीकेटी समेत अन्य परीक्षाओं की तिथियां घोषित

शैक्षणित कैलेण्डर सोमवार को विद्यापरिषद की स्थायी समिति की बैठक में पारित कर अधिष्ठाताओं को भेजा गया। 29 अक्टूबर को आयोजित अधिष्ठाताओं की बैठक में यूजीसी के दिशा निर्देशों पर चर्चा के बाद प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया गया ।

बिलासपुरNov 10, 2020 / 05:38 pm

Karunakant Chaubey

सीयू में सत्र 2020-21 का शैक्षणिक कैलेण्डर हुआ जारी, टीकेटी समेत अन्य परीक्षाओं की तिथियां घोषित

बिलासपुर. गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक कैलेंडर 2020-21 का शैक्षणित कैलेण्डर सोमवार को विद्यापरिषद की स्थायी समिति की बैठक में पारित कर अधिष्ठाताओं को भेजा गया। 29 अक्टूबर को आयोजित अधिष्ठाताओं की बैठक में यूजीसी के दिशा निर्देशों पर चर्चा के बाद प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया गया ।

जिसमें स्नातक स्तर पर प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं 12 नवंबर से, पहला यूनिट टेस्ट (आंतरिक मूल्यांकन) 12 से 20 दिसंबर तक 25 दिसंबर से 1 जनवरी 2021 तक शीतकालीन अवकाश छात्रों को टेस्ट की उत्तरपुस्तिका दिखाने की अंतिम 2 जनवरी 2021 मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका (सैद्धांतिक व प्रायोगिक) के साथ प्राप्तांक परीक्षा नियंत्रक के पास जमा करने की तिथि 10 जनवरी 2021, ।

केन्द्रीय विश्वविद्यालय के नाम पर फर्जी सूचना वायरल, विवि ने कहा सावधान रहें

अंतिम सेमेस्टर परीक्षा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2021, दूसरा यूनिट टेस्ट (आंतरिक मूल्यांकन) 20 से 25 फरवरी तक, छात्रों को टेस्ट की उत्तर पुस्तिका दिखाने की अंतिम तिथि 2 मार्च 2021, मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका (सैद्धांतिक व प्रायोगिक) के साथ प्राप्तांक परीक्षा नियंत्रक के पास जमा करने की तिथि 5 मार्च 2021, प्रायोगिक/परियोजना परीक्षा 20 से 25 मार्च तक, अंतिम कक्षा की तिथि 28 मार्च 2021, मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका (सैद्धांतिक व प्रायोगिक) के साथ प्राप्तांक परीक्षा नियंत्रक के पास जमा करने की तिथि 12 अप्रैल 2021, अंतिम सेमेस्टर परीक्षा 4 अप्रैल से 25 अप्रैल, विद्यार्थी अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं।

सीयू में एटीकेटी समेत अन्य परीक्षाओं की तिथियां घोषित

गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 की तिथियां घोषित की गई जिसमें एटीकटी परीक्षा की तिथि तक कह गई। यूटीडी के पाठ्यक्रम 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक, बीटेक पाठ्यक्रम के विषम सेमेस्टर 7 दिसंबर से 12 दिसंबर, बीटेक पाठ्यक्रम के सम सेमेस्टर 17 से 23 दिसंबर, डिप्लोमा इन फॉर्मेसी भाग-2 (यूजीसी के दिशा-निर्देशानुसार) की शैक्षणिक सत्र 2019-20 के फॉर्मास्यूटिकल ज्यूरिसप्रुडेंस विषय की ऑनलाइन विशेष परीक्षा का आयोजन 11 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। बीटेक पाठ्यक्रम के रोके गए विद्यार्थियों के लिए 23 से 27 दिसंबर तक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 7वें वेतनमान का एरियर्स और डीए पर फैसला नहीं, इधर, कर्मचारी-अधिकारी भी एकजुट नहीं

Hindi News / Bilaspur / सीयू में सत्र 2020-21 का शैक्षणिक कैलेण्डर हुआ जारी, टीकेटी समेत अन्य परीक्षाओं की तिथियां घोषित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.