यह भी पढ़ें : शौक बड़ी चीज है…आलिशान जीवन की चाह में नशे के सौदागर बने 2 भाई, गलत रास्ते ने पहुंचाया इस अंजाम पर इसके बाद यात्रा शुरू की गई और तेलीपारा होते हुए पुराना बस स्टैंड में समाप्त हुई। यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा झा व प्रदेश सचिव के ज्योति शामिल हुईं। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सह सचिव मुन्ना बिसेन शामिल रहे।पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में महिलाओं के साथ घटना हो रही है। इससे प्रतीत हो रहा है कि प्रदेश में किस तरह से जनता परेशान है।
यह भी पढ़ें : आपसी विवाद में मर्यादा तार-तार… युवक ने घर में घुस के महिला के साथ किया ये काम वहीं कहा कि उनकी सरकार बनी तो शिक्षा व स्वास्थ्य को मजबूत किया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से प्रियंका शुक्ला, उज्वला कराडे, धर्मदास भार्गव, अनुभा शर्मा, गोपाल यादव, अरूण नायर, वीरेंद्र राय, भागवत साहू, रेवा शंकर साहू, मोहित यादव, खगेश चंद्राकर, प्रमोद पटेल, दीपक पात्रे, मनभजन साहेब टंडन, अरविंद पांडे, इरफान सिद्दीकी, विवेक यादव, प्रज्ञा दुबे, वीना मारकंडे आदि शामिल रहीं।हीरो देव सोनवानी समेत आदि उपस्थित रहे