बिलासपुर

85 शिक्षक पंचायत को 3 दिन में स्कूल लौटने नोटिस जारी

यह नोटिस जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी फरिहा आलम सिद्दीकी ने गुरुवार को जारी किया है।

बिलासपुरNov 24, 2017 / 10:42 am

Amil Shrivas

बिलासपुर . आंदोलन कर रहे परिवीक्षाधीन और स्थानांतरित शिक्षक पंचायत संवर्ग के 85 लोगों को गुरुवार को क्रमश: तीन व दो दिन के भीतर काम पर लौटने के लिए गुरुवार को जिला पंचायत की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। तीन दिन के भीतर स्कूलों में उपस्थिति नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। शिक्षक पंचायत संवर्ग के स्थानांतरण पर आए हुए 60 शिक्षकों को दो दिन के भीतर कार्य पर उपस्थित होने और स्कूलों में अध्यापन कराने के लिए गुरुवार को नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार परिवीक्षाधीन 25 शिक्षक पंचायत संवर्ग के शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। परिवीक्षाधीन पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों को तीन दिन के भीतर कार्य पर उपस्थित होने के लिए आदेश दिए गए है। यह नोटिस जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी फरिहा आलम सिद्दीकी ने गुरुवार को जारी किया है।
READ MORE : शिक्षाकर्मियों को तीन दिन में लौटने का अल्टीमेटम, नहीं तो हो जाएंगे बर्खात, देखें वीडियो
बेमुद्दत हड़ताल का चौथा दिन : शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के आव्हान पर चौथे दिन भी शिक्षक पंचायत संवर्ग की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही। नेहरू चौक पर धरना आंदोलन चौथे दिन भी दिनभर चला। इसमें काफी संख्या में शिक्षक पंचायत संवर्ग के शिक्षक शामिल रहे। धरना स्थल पर आंदोलनकारियों को मोर्चा के प्रांतीय संचालक संजय शर्मा, प्रांतीय उप संचालक मनोज सनाड्य, संजय उपाध्याय, मनोज मिस्त्री, करीम खान, डॉ. अखिलेश तिवारी, साधेलाल पटेल आदि शामिल थे।
इन्होंने किया समर्थन: शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के आंदोलन को कई संस्थाओं शहर कांगे्रस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह, छग प्रधान पाठक संघ के जिला अध्यक्ष सीके महिलांगे, छग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष श्याम मूरत कौशिक, युवा अधिकार मंच आदि संगठनों ने आंदोलन का समर्थन किया है।
READ MORE : शिक्षक गए हड़ताल पर तो छात्रा ने सहपाठियों को सिखाया वर्णमाला, देखें वीडियो
इनको जारी हुआ नोटिस
जिला/ जनपद पंचायत परिवीक्षाधीन की संख्या स्थानांतरण की संख्या
जिला पंचायत 8 9
बिल्हा 4 13
मस्तूरी 1 11
कोटा 0 11
तखतपुर 4 4
मरवाही 8 2
गौरेला 0 10

Hindi News / Bilaspur / 85 शिक्षक पंचायत को 3 दिन में स्कूल लौटने नोटिस जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.