बिलासपुर

Indian Railways: रेलवे ने रद्द की 8 पैसेंजर और मेमू स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर (Second wave of Coronavirus) की रोकथाम और बढ़ते संक्रमण को कम करने के लिए रेलवे प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के अंतर्गत चलने वाली 8 मेमू व पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है।

बिलासपुरJun 03, 2021 / 10:57 am

Ashish Gupta

irctc railway reservation for general coaches, train reservation status

बिलासपुर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर (Second wave of Coronavirus) की रोकथाम और बढ़ते संक्रमण को कम करने के लिए रेलवे प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के अंतर्गत चलने वाली 8 मेमू व पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। कोरोना संक्रमण की पहली लहर के बाद से एसईसीआर जोन (SECR Zone) की सभी मेमू ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने पहले ही रद्द कर दिया था।

यह भी पढ़ें: दो दिन लोकल चलाकर रेलवे ने फिर सभी ट्रेनें 30 जून तक रद्द, सफर पर निकलने से पहले देखें पूरी लिस्ट

जनवरी व फरवरी महीने में रेलवे प्रशासन ने जोन के अंतर्गत 37 मेमू व पैसेंजर ट्रेनें चलाने का आदेश जारी किया था। कोरोना संक्रमण काल के कम होने के बाद शुरू की गई ट्रेनों 2 महीने तक ही ठीक-ठाक चली और इसके बाद दूसरी लहर शुरू होते ही पैसेंजर व मेमू ट्रेनों में यात्रियों की संख्या नहीं के बराबर रह गई। रेलवे प्रशासन ने मई महीने में 2 मेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन यात्रियों की संख्या नहीं के बराबर होने के कारण रद्द कर दिया था।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पहली बार वैक्सीनेशन के लिए चली वर्क मैन स्पेशल ट्रेन, रेलवे कर्मचारियों को टीका लगाने अनोखी पहल

कोरोना संक्रमण की पहली लहर के बाद 12 फरवरी से 12 मेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था। इसके बाद 22 फरवरी से 13 मेमू स्पेशल व पैसेंजर ट्रेनें शुरू की गई। वहीं 10 अप्रैल से रेलवे प्रशासन ने 12 पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन का आदेश जारी किया था।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
1. 08119, इतवारी-छिंदवाड़ा, दैनिक पैसेंजर स्पेशल 3 जून से 30 जून तक रद्द रहेगी ।
2. 08120, छिंदवाड़ा-इतवारी, दैनिक पैसेंजर स्पेशल 3 जून से 30 जून तक रद्द रहेगी ।
3. 08705, रायपुर-डोंगरगढ़, दैनिक मेमू स्पेशल 3 जून से 30 जून 1 तक रद्द रहेगी ।
4. 08706, डोंगरगड़-बिलासपुर, दैनिक मेमू स्पेशल 3 जून से 30 जून 1 तक रद्द रहेगी ।
5. 08709, रायपुर-डोंगरगढ़, दैनिक मेमू स्पेशल 3 जून से 29 जून तक रद्द रहेगी ।
6. 08710, डोंगरगढ़-रायपुर, दैनिक मेमू स्पेशल 4 जून से 30 जून तक रद्द रहेगी ।
7. 08861, गोंदिया-झारसुगुड़ा, दैनिक मेमू स्पेशल 3 जून से 29 जून तक रद्द रहेगी ।
8. 08862, झारसुगुड़ा-गोंदिया, दैनिक मेमू स्पेशल 4 जून से 30 जून तक रद्द रहेगी ।

Hindi News / Bilaspur / Indian Railways: रेलवे ने रद्द की 8 पैसेंजर और मेमू स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.